Navsatta
खास खबरदेशस्वास्थ्य

पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 25,920 नए मामले

नई दिल्ली,नवसत्ता: देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 25,920 नए केस सामने आए हैं और 492 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान 66,254 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही अब तक कुल 4,19,77,238 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
फिलहाल आज नए मामलों में कमी देखने को मिली है. इस समय देश में कोरोना के 2,92,092 सक्रिय मरीज हैं. कल देश में कोरोना के 30 हजार 757 मामले दर्ज किए गए थे.

इस समय देश में रिकवरी रेट 98.12प्रतिशत है, जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 2.07प्रतिशत है. इसके अलावा वीकली पोजिटिविटी रेट 2.76प्रतिशत है. अब तक कुल वैक्सीनेशन की संख्या 1,74,64,99,461 हो चुकी है. कोरोना टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 12,54,893 टेस्ट किए गए हैं. अब तक देश में लगभग 75.68 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.

दिल्ली में कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा 26091 हो गया

देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो गुरुवार को हुई 5 मौतों के बाद प्रदेश में कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा 26091 हो गया है. वहीं, दिल्ली में अभी तक कोरोना से संक्रमित कुल लोगो की संख्या 1854167 हो गई है. गुरुवार को 905 मरीजों के ठीक होने के बाद प्रदेश में संक्रमण से ठीक होने कुल लोगों की संख्या 1825050 हो गई. दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना की कुल संक्रमण दर 5.18प्रतिशत हो गई है. वहीं, कंटेनमेंट जोन की संख्या की बात करें तो प्रदेश में यह संख्या 13183 से घटकर 12324 हो गई है.

पांच राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना केस

बीते 24 घंटे में कोरोना के सबसे अधिक मामले देश के 5 राज्यों में दर्ज किए गए. इसमें केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक और मध्यप्रदेश शामिल है. केरल में 8,655 केस, महाराष्ट्र में 2,797 मरीज, कर्नाटक में 1,579 केस, राजस्थान में 1,506 औऱ मध्य प्रदेश में 1,328 मरीज सामने आये हैं.

संबंधित पोस्ट

उत्तराखंड: 6 मई से खोले जायेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

navsatta

बिहारः चिराग की नई चाल से मुश्किल में पड़ सकते है नीतीश और तेजस्वी!

navsatta

कोरोना से बचाने के लिए बच्चों का रखें खास ख्याल

navsatta

Leave a Comment