Navsatta
अपराधखास खबरदेश

चुनाव से पहले ड्रोन के जरिए भेजे गए 2 टिफिन बम, बीएसएफ ने किया जब्त

चण्डीगढ़,नवसत्ता: पंजाब में इस समय विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और चुनाव से पहले पंजाब को दहलाने की साजिश विफल कर दी गई है. सीमा सुरक्षा बल ने आज बुधवार को दावा किया कि उसने पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक ड्रोन से नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया.

दूसरी ओर, सुरक्षा बल ने पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के माध्यम से भेजे गए टिफिन बम बरामद किया गया है. अमृतसर की तहसील अजनाला की बीओपी पंझ ग्रहिया में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिये टिफिन बम भेजे गए. ये टिफिन बम दो जगह फेंके गए. हालांकि बीएसएफ के अलर्ट जवानों ने ड्रोन पर की फायरिंग जिससे ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ चला गया. सर्च के दौरान सुरक्षा बलों को 2 टिफिन बम मिले हैं. बीएसएफ के अधिकारियों की मानें तो पाक अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गुरदासपुर सेक्टर के पंजग्रेन इलाके में मंगलवार देर रात करीब एक बजे ”पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र की तरफ उड़कर आ रही एक संदिग्ध वस्तु की आवाज” सुनी गई, जिसके बाद सैनिकों ने ड्रोन पर गोलीबारी की.

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ”ग्राम घग्गर और सिंघोके के क्षेत्र में तलाशी के दौरान अब तक संदिग्ध मादक पदार्थ के साथ पीले रंग के दो पैकेट बरामद किए गए हैं.” उन्होंने कहा कि ऐसा संदेह है कि ये पैकेट ड्रोन से गिराए गए. अधिकारी ने कहा कि पैकेट में एक पिस्तौल भी लिपटी हुई थी और यह खेप बाड़ से लगभग 2.7 किलोमीटर की दूरी पर एक खेत में मिली थी. उन्होंने कहा कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या ड्रोन गिर गया या वह गायब हो गया.

संबंधित पोस्ट

जी-20 देश की शिक्षा के क्षेत्र में अनुसंधान, नवाचार को दें बढ़ावा : मोदी

navsatta

मिल्खा सिंह की हालत स्थिर

navsatta

प्रदेश में अब तक 6 लाख भर्तियां, किसी को नहीं पड़ी सिफारिश की जरूरतः सीएम योगी

navsatta

Leave a Comment