Navsatta
अपराधखास खबरदेश

दिल्ली के त्रिलोकपुरी में मिले दो संदिग्ध बैग, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली,नवसत्ता: देश की राजधानी दिल्ली में त्रिलोकपुरी मेट्रो स्टेशन के पास 2 अज्ञात बैग मिले. वहीं, शहर के अग्निशमन विभाग ने कहा कि उसे दोपहर करीब 1.10 बजे फोन आया कि त्रिलोक पुरी में मेट्रो पिलर संख्या 59 के पास दो लावारिस बैग मिले हैं. हालांकि दिल्ली फायर सर्विस ने तब बैगों की मौजूदगी की पुष्टि की और संबंधित एजेंसियों को सूचित किया. हालांकि जहां बैग मिले हैं, पुलिस ने उस इलाके को सील कर दिया है. बैग में क्या है अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है.

पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि हमें अभी-अभी कॉल आया है. उन्होंने कहा कि हम जांच-पड़ताल कर रहे है. उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.

खास बात यह है कि गणतंत्र दिवस समारोह या उससे पूर्व राष्ट्रीय राजधानी में आतंकी बड़े हमले की फिराक में है. आईबी के इस अलर्ट पर दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी है. अलर्ट में कहा गया है कि खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) हमले की साजिश रच रहा है. आतंकी ड्रोन या अन्य तरीके से हमला कर सकते हैं.

संबंधित पोस्ट

25 गिरफ्तारी वाले पोस्टर की शेयर कर राहुल की सरकार को चुनौती,मुझे भी गिरफ्तार करो

navsatta

रिलायंस जियो का इनोविटिव आइडिया–यूजर्स ले सकेंगे ‘इमरजेंसी डाटा लोन’

navsatta

राजस्थान में पुरानी पेंशन बहाली ने बढ़ाया चुनावी पारा, भाजपा दबाव में

navsatta

Leave a Comment