लखनऊ,नवसत्ता: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने पीएम मोदी समेत कुल 30 नेताओं की सूची जारी की है. आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बीजेपी ने बुधवार को 30 नेताओं की सूची जारी की है, जो पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. पीएम मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ, पार्टी सांसद हेमा मालिनी समेत करीब 30 बीजेपी के नेता पहले चरण के चुनाव के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
इसके अलावा सूची में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, यूपी बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. यूपी के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया, सुरेंद्र नागर, जनरल वीके सिंह, चौधरी भूपेंद्र सिंह, बीएल वर्मा, राजवीर सिंह, एसपी सिंह बघेल साध्वी निरंजन ज्योति, कांता कर्दम भी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं रजनीकांत महेश्वरी, मोहित बेनीवाल, धर्मेंद्र कश्यप, जेपीएस राठौर और भोला सिंह खटीक, जसवंत सैनी भी प्रचार करेंगे.
अजय मिश्र टेनी, मेनका गांधी और वरुण गांधी का नाम स्टार प्रचारकों की सूची से गायब
शीर्ष प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी और हेमा मालिनी शामिल हैं. जबकि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का नाम स्टार प्रचारकों की सूची से गायब है. इसके अलावा वरुण गांधी, मेनका गांधी का नाम भी प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं है.
मथुरा सांसद हेमा मालिनी भी करेंगी चुनाव प्रचार
बीजेपी की स्टार प्रचारकों की सूची में मथुरा सांसद हेमा मालिनी का नाम भी शामिल है. इसके अलावा यूपी के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया, सुरेंद्र नागर, जनरल वीके सिंह, चौधरी भूपेंद्र सिंह, बीएल वर्मा, राजवीर सिंह, एसपी सिंह बघेल साध्वी निरंजन ज्योति, कांता कर्दम भी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं रजनीकांत महेश्वरी, मोहित बेनीवाल, धर्मेंद्र कश्यप, जेपीएस राठौर और भोला सिंह खटीक, जसवंत सैनी भी प्रचार करेंगे.