Navsatta
खास खबरराज्य

‘एनिमल हॉस्पिटल ओन व्हील्स’ के लिए राज्यपाल ने 11 एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी

मुंबई,नवसत्ता: मुम्बई के चर्चित समाजसेवी समस्त महाजन के द्वारा संचालित ‘एनिमल हॉस्पिटल ओन व्हील्स’ के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने 11 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई. अब बीमार घायल मूक जीवो को चिकित्सा सेवा और भी असरकारक रूप में ग्यारह नई एम्बुलेंस के साथ पुरे शहर में चौबीस घंटे मिलने वाली है.
राष्ट्रसंत पूज्य नम्रमुनि महाराज साहेब की कृपा- प्रेरणा से कार्यान्वित हो रही इस असाधारण एम्बुलेंस सेवा के शुभारंम्भ के अवसर पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के अलावा केन्द्रीय पशुपालन मंत्री पुरषोतम रुपाला, महाराष्ट्र के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, मंत्री एनिमल हजबेंड्री राधाकृष्ण  विखे  पाटिल भी शामिल हुए.
बकौल समस्त महाजन अब एम्बुलेंस की संख्या ग्यारह होने से मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन के किसी भी कोने में मूक जीवों के लिए उपचार की त्वरित व्यवस्था हो सकेगी. इस उदेश्य को पूरा करने के लिए हम मुंबई को ग्यारह जोन में बांटकर हर जोनल कार्यालय में एक एक एम्बुलेंस तैनात करेंगे. इस वजह पशुओ का तुरंत इलाज हो पायेगा.

संबंधित पोस्ट

अग्निपथ स्कीम के जरिए युवाओं को चौकीदार बनाना चाह रही केंद्र सरकार : वंशराज दुबे

navsatta

मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, 4 महिलाओं की मौत, 19 घायल

navsatta

चातुर्मास में श्री शिवमहापुराण का श्रवण सभी के लिए होगा फलदाई: डॉ. समीर त्रिपाठी

navsatta

Leave a Comment