Navsatta
खास खबरचर्चा मेंदेशमुख्य समाचारस्वास्थ्य

दो कोरोना वैक्सीन के साथ-साथ एंटी वायरल दवा को मिली मंजूरी

नई दिल्ली,नवसत्ता: देश में कोरोना वायरस को पूरी तरह हराने के लिए दो और वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत आने वाले केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने कोविड-19 वैक्सीन कोवोवैक्स और कॉर्बेवैक्स और एंटी-वायरल दवा मोलनुपिरावीर को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने दी है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है, कॉर्बेवैक्स भारत में बनी पहली ‘आरबीडी प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन’ है. इसे हैदराबाद की कंपनी बायोलॉजिकल-ई ने बनाया है. उन्होंने खुशी जताते हुए कहा, ‘यह हैट्रिक है! अब यह भारत में विकसित हुई तीसरी वैक्सीन बन गई है.’ नैनोपार्टिकल वैक्सीन कोवोवैक्स का निर्माण पुणे स्थित कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में किया जाएगा.

मोलनुपिरावीर अब देश की 13 कंपनियों में बनेगी
स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने बताया है, एंटी वायरल दवा मोलनुपिरावीर अब देश की 13 कंपनियों में बनेगी. जो कोविड-19 के वयस्क मरीजों को इलाज के लिए आपातकालीन स्थिति में दी जाएगी. दवा उन्हें ही मिलेगी, जिनमें बीमारी के बढऩे का अधिक जोखिम होगा.

इस दवा को कोविड-19 के खिलाफ बेहद प्रभावी माना जाता है. शोध में पता चला है कि 14 दिनों की निगरानी के दौरान जिन लोगों की मानक देखभाल हुई, उनकी तुलना में ऐसे मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की बहुत कम जरूरत पड़ी, जिन्हें मोलनुपिरावीर दवा दी गई थी.

संबंधित पोस्ट

कल घोषित होगी चुनाव की तारीखें,आयोग की पीसी 3 बजे

navsatta

टोक्यो में तिरंगा लहराने वाले ओलंपिक पदक विजेताओं का स्वदेश लौटने पर भव्य स्वागत

navsatta

भाजपा को बंगाल में तीन चरणों में मिला लाेगों को अभूतपूर्व समर्थन : शाह

navsatta

Leave a Comment