Navsatta
अपराधखास खबरदेश

झारखंड: लोहरदगा में 50 किलो विस्फोटक के साथ दो गिरफ्तार

लोहरदगा,नवसत्ता: झारखंड के लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद की है. साथ ही जिले की सदर थाना पुलिस ने विस्फोटक को साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम राजू मुंडा और हरी प्रकाश बताया जा रहा है.

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. जिसमे 50 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार यह विस्फोटक प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के पास पहुंचाई जाने वाली थी.

लोहरदगा एसपी प्रियंका मीणा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें 50 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार, यह विस्फोटक प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के पास पहुंचाई जाने वाली थी.

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधियों से पूछताछ कर जेल भेज दिया. फिलहाल पुलिस इस पर बारीकी से जांच कर रही है. दोनों अपराधियों पर धारा 4, 5, 6 विस्फोटक अधिनियम 17 सी एल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

संबंधित पोस्ट

गाजियाबाद: 120 पुलिसवालों ने की छापेमारी, 22 लुटेरे हिरासत में

navsatta

धर्म व जाति आधारित राजनीति सभ्य समाज के लिए अनुचित: राष्ट्रीय संरक्षक

navsatta

शायद आप मुझे आखिरी बार जिंदा देख रहे हैं, जेलेंस्की ने की भावुक अपील

navsatta

Leave a Comment