Navsatta
खास खबर

नेशनल इंटर कालेज में पंजीकृत 75 छात्राओं को एन सी सी का प्रशिक्षण- एक महीने तक दिया जाएगा प्रशिक्षण

कादीपुर, सुलतानपुर(नवसत्ता ):- प्रशिक्षण बेटियां सबसे आगे बढ़ें व हर क्षेत्र में मजबूत बन बढ़-चढ़कर हिस्सा लें इसी धारणा के साथ समय समय पर इन्हें विद्यालय में चल रहे एन सी सी कैम्प के माध्यम से सैन्य प्रशिक्षण भी दिया जाता है।यह बातें नेशनल इंटर कालेज प्रधानाचार्य डा कृष्ण देव सिंह ने परिसर में आयोजित पूरे एक महीने तक चलने वाले सैन्य प्रशिक्षण के शुभारंभ अवसर पर कहा। उन्होंने बताया कि विद्यालय को यू पी 18 एन सी सी बटालियन संस्था द्वारा 75 सीटों की मान्यता है जिसके तहत कक्षा 9 से 12 तक की 75 छात्राओं को प्रतापगढ़ बटालियन सेना के इन्स्पेक्टर द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है।

5 दिसम्बर तक चलने वाले उक्त एन सी सी प्रशिक्षण में भाग ले रही छात्राओं में काफी उत्साह भी दिखाई दिया जो पूरी तन्मयता से कार्यक्रम में हिस्सा भी ले रही हैं।इस अवसर पर नेशनल इंटर कालेज एन सी सी अधिकारी कैलाश जी की देखरेख में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्राओं ने विभिन्न परेड व सैन्य विधाओं को सीखा व प्रदर्शन भी किया। कार्यक्रम में मार्गदर्शन कर रहे विद्यालय प्रधानाचार्य डा के डी सिंह ने बताया कि विद्यालय में एन सी सी में भाग लेने व प्रशिक्षण के लिए छात्रों के भी भाग लेने के लिए सैन्य विभाग में आवेदन किया गया है जिसकी प्रक्रिया पर विचार हो रहा है।

संबंधित पोस्ट

सरकार यूपी बोर्ड में भी लागू कर रही एनसीईआरटी पाठ्यक्रम, स्कूलों का हुआ कायाकल्प : सीएम

navsatta

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 105 रुपये बढ़े

navsatta

राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार ने परिवर्तन रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

navsatta

Leave a Comment