Navsatta
क्षेत्रीयखास खबरराजनीतिराज्य

राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार ने परिवर्तन रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

रायबरेली, नवसत्ता : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार द्वारा परिवर्तन यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। परिवर्तन यात्रा के आयोजक सपा नेता आशीष चौधरी के द्वारा त्रिपुला चौराहे से हरचन्दपुर विधान सभा के गाँवों में साइकिल/मोटर साइकिल रैली निकाली गयी।

रैली में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव, जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी, मिश्रीलाल चौधरी, पूर्व कर्मचारी नेता आई.टी.आई. खुशीराम चौधरी, कोषाध्यक्ष श्रवण चौधरी, वरिष्ठ सपा नता उमाशंकर पटेल, युवा नेता दीपक पटेल, हरीश पटेल आदि लोग रहे। परिवर्तन यात्रा को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हालात बद से बदतर हो चुके हैं, चाहे शिक्षा व्यवस्था हो या चिकित्सा व्यवस्था हो किसानों की घोर उपेक्षा हो, हर मामले में प्रदेश सरकार की विफलता सबके सामने है। बेरोजगारी चरम पर है, भाजपा सरकार ने लोगों की आंखों में आंसू भरने का काम किया है।

सपा नेता आशीष चौधरी एवं साथियों द्वारा आयोजित परिवर्तन यात्रा निश्चित रूप से सरकार बदलने का काम करेगी और हरचन्दपुर विधान सभा से समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी विजय होगा। हम परिवर्तन चाहते हैं सरकार का मौजूदा किसान समस्याओं से छात्र, नौजवानों, व्यापारियों की समस्याओं से, आवारा जानवरों से होने वाले नुकसान से, साम्प्रदायिकता व धार्मिक उन्माद इत्यादि से कोई लेना-देना नहीं है। यह परिवर्तन यात्रा त्रिपुला चौराहे से हरचन्दपुर, अघौरा, गुरूबक्शगंज, खीरों, सेमरी, सतांव, कोरिहर, देदौर, सरैंया होते हुए दरीबा तिराहे में समाप्त हई।

कार्यक्रम आयोजक सपा नेता आशीष चौधरी ने कहा कि हरचन्दपुर विधायक जाति-पाति एवं धर्म के नाम पर लोगों को तोडऩे का काम कर रहे है। आम जनमानस की समस्याओं से इनका कोई सरोकार नहीं है। भगवान राम के नाम पर जनता को ठगने का काम कर रहे है।

परिवर्तन यात्रा में मुख्य रूप से यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव अखिलेश माही, अमन शुक्ला, प्रशान्त सिंह राठौर, अभय सिंह ज्ञानी, सुभाष चौधरी, प्रभात चौधरी, सिद्धार्थ चौधरी, सोनू चौधरी, मनोज चौधरी, आलोक यादव, जिला पंचायत सदस्य रीता पटेल, गजेन्द्र पटेल, सुभाष पासवान, मनीष यादव, रिकू यादव, सोनू पासवान, मीनू चौधरी, अमर बहादुर सिंह, जितेन्द्र यादव, राजू यादव, राहुल चौधरी, आशु चौधरी, विकास चौधरी, अमित चौधरी, धनन्जय चौधरी, नीरज मौर्या, प्रांजल चौधरी, मनीष मौर्या, दीपक पटेल, हरीश पटेल, जिला पंचायत सदस्य देशराज यादव, यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष मो0 फहीम, जिला पंचायत सदस्य आलोक यादव, सपा नेत्री रूबीना कुरैशी आदि लोग उपस्थित रहे।

संबंधित पोस्ट

प्रदेश में कलस्टर के रूप में औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित कर रही प्रदेश सरकार

navsatta

सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से निधन, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक

navsatta

आसान नहीं है प्रियंका की राह,लगाना होगा ‘बड़ा’ दांव

navsatta

Leave a Comment