Navsatta
खास खबरदेशराजनीति

सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सीएम हेमंत सोरेन ने किया अंश दान

रांची,नवसत्ता: सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर बी.जी.पाठक (अ.प्रा) ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को सशस्त्र सेना झंडा दिवस का फ्लैग लगाया. सैनिक कल्याण के लिए सीएम ने अंशदान भी किया.
देशभर में आज मंगलवार (7 दिसंबर) को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जा रहा है.

इस मौके पर सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर बीजी पाठक (अ.प्रा) ने झारखंड की राजधानी रांची स्थित सीएम आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उन्हें सशस्त्र सेना झंडा दिवस का फ्लैग लगाया. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देश की सशस्त्र सेनाओं के सभी जवानों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सैनिक कल्याण के लिए अंशदान भी किया.

सशस्त्र सेना झंडा दिवस के मौके पर जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल पीके झा (अ.प्रा), स्टेट मैनेजर जवान भवन मेजर रामायण सिंह (अ.प्रा) एवं जिला सैनिक कल्याण निदेशालय के अकाउंटेंट सूबेदार वीके सिंह (अ.प्रा) सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित पोस्ट

वरिष्ठ फ़िल्म पत्रकार SHANTI SWAROOP त्रिपाठी की सुपुत्री शिवाली का शुभ विवाह संपन्न

navsatta

विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम से ही उज्जवल बनेगा उनका भविष्य : रचना श्रीवास्तव

navsatta

अब 25 नहीं 40 जोन से होगी प्रदेश में बिजली की सप्लाई

navsatta

Leave a Comment