Navsatta
ऑफ बीटखास खबर

वरिष्ठ फ़िल्म पत्रकार SHANTI SWAROOP त्रिपाठी की सुपुत्री शिवाली का शुभ विवाह संपन्न

मुंबई,नवसत्ता: पिछले 40 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में क्रियाशील वरिष्ठ फ़िल्म पत्रकार शांतिस्वरूप त्रिपाठी (SHANTI SWAROOP) की सुपुत्री शिवाली का जयपुर निवासी (मूल निवासी- हरदोई,उत्तर प्रदेश) सिद्धार्थ मिश्रा संग शुभ विवाह पिछले दिनों मुंबई से सटे भायंदर उपनगर स्थित ‘वैष्णव समाज भवन हाल’में संपन्न हुआ.

इस शुभ अवसर पर वर वधू को आशीर्वाद देने के लिए शिवाली और सिद्धार्थ के परिजन व इष्ट मित्रों के साथ साथ सीरियल ‘महाभारत’में गुरू द्रोणाचार्य का किरदार निभाने के अलावा सैकड़ों सीरियल व फिल्मों में अभिनय कर चुके बहुमुखी प्रतिभाशाली अभिनेता सुरेंद्र पाल, अभिनेता जय मिश्रा तथा “मीरा भाईंदर दर्शन” मासिक पत्रिका के संपादक वेद प्रकाश श्रीवास्तव, उषा यादव, शशिकांत सिंह ‘मुन्ना’, योगेश मिश्रा, समरजीत सिंह, अशीश तिवारी, उमेश उपाध्याय, जीतेंद्र पांडे, अश्विनी शुक्ला, संजय शर्मा, राकेश दुबे, मुरलीधर पांडे, राजेश कुमार सिंह व राकेश दवे सहित पत्रकारिता जगत की कई हस्तियां मौजूद रहीं.
जबकि ‘शक्तिमान’ फेम और ‘महाभारत’ में भीष्म पितामह का किरदार निभा चुके अभिनेता मुकेश खन्ना ने अस्वस्थ होने के चलते अपने प्रतिनिधि के माध्यम से शुभकामनाएं व अपना आशीर्वाद भेजा.

संबंधित पोस्ट

लखीमपुर खीरी मामला: जांच की निगरानी के लिए सुप्रीम कोर्ट कर सकता है रिटायर्ड जज की नियुक्ति

navsatta

एम्स में पहले दिन हुए 101 आरटीपीसीआर सैम्पल्स के परीक्षण

navsatta

लखनऊ विधानसभा के सामने परिवार ने किया आत्मदाह का प्रयास

navsatta

Leave a Comment