Navsatta
अपराधखास खबरराज्य

ACCIDENT: डंफर ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, भीड़ ने लगाई आग

कौशांबी,नवसत्ता: कौशांबी में तेज रफ्तार डंफर ने साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी. जिससे वह घायल हो गया. हादसे (accident) के बाद चालक डंफर लेकर भागने लगा. युवक के परिजनों ने डंफर का बाइक से पीछा किया. चालक को पकड़ने के प्रयास में बाइक सवार को डंफर ने रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना से आक्रोशित लोगों ने डंफर में आग लगा दी. साथ ही चालक को जान से मारने का प्रयास किया. हादसा लखनऊ चित्रकूट मार्ग के ओसा गांव के पास हुआ है. घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई है. फायर ब्रिगेड आग बुझाने का प्रयास कर रही है.

संबंधित पोस्ट

ओवैसी से गठबंधन की खबरों का खण्डन किया माया ने

navsatta

पूर्व की सरकारों की कुनीति व कुशासन से गरीब और बीमारू था यूपी : सीएम योगी

navsatta

संकट का साथी है परिवहन निगमः मुख्यमंत्री

navsatta

Leave a Comment