मुंबई,नवसत्ता: बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म ‘गदर 2’ ‘GADAR 2’ की शूटिंग मुहूर्त के तुरंत बाद 1 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश में शुरू हो चुकी है. ‘गदर’ के सीक्वल के रूप में अनिल शर्मा का ये ड्रीमप्रोजेक्ट15 साल से पाइपलाइन में था.
सनी देओल और अमीषा पटेल के लीड रोल वाली इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा की भी अहम भूमिका है. एक बार फिर उत्कर्ष इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे के किरदार में नजर आएंगे.
अमीषा पटेल और सनी देओल 20 साल बाद फिर से एक साथ स्क्रीन पर नज़र आएंगे. ‘गदर'(2001) में देश के विभाजन के दौर की कहानी को चित्रित किया गया था. अब इसके सीक्वल ‘गदर 2’ की कथावस्तु का आधार उसी के तर्ज पर विभाजन के बाद की कहानी को ही संभवतः बनाया गया है.
बॉलीवुड के चर्चित लेखक शक्तिमान की कहानी पर बन रही इस फिल्म के संगीतकार मिथुन हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह फिल्म 2022 में रिलीज होगी.