लखनऊ,नवसत्ता: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 के पहले ही ‘मथुरा, अयोध्या, काशी’ की गूंज सुनाई देने लगी है. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के यूपी चुनाव प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘लोगों ने अपना पेट काटकर राम मंदिर के लिए चंदा दिया है और आप उस चंदे की चोरी कर रहे हैं. इन्हें ना अयोध्या, ना काशी और ना ही मथुरा पर बोलने का हक है.’
दरअसल, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को ट्वीटर पर एक ट्वीट किया था. उसमें उन्होंने लिखा था, ‘अयोध्या काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है. मथुरा की तैयारी है.’ उनके इस संदेश के बाद तो सोशल मीडिया से लेकर जनसभाओं पर जुटे नेताओं तक ने बयानबाजी शुरू कर दी. इसी क्रम में आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘साढ़े 4 साल तक इन्हें मथुरा, काशी की याद नहीं आई. क्या आप (भाजपा) भगवान को भी चुनाव की दृष्टि से देखते हैं. लोगों ने अपना पेट काटकर राम मंदिर के लिए चंदा दिया है और आप उस चंदे की चोरी कर रहे हैं. इन्हें ना अयोध्या, ना काशी और ना ही मथुरा पर बोलने का हक है.’
वहीं, गुरुवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक और बयान दिया है कि भाजपा के लिए चुनाव के एजेंडे में कोई मंदिर का विषय मुद्दा नहीं रहा है, मंदिर आस्था का मुद्दा है चुनाव का नहीं. जो लोग राम मंदिर बनने का विरोध करते थे अब वही लोग राम मंदिर में माथा टेक रहे हैं. आगामी दिनों में यही दृश्य काशी व मथुरा में दिखेगा.’