Navsatta
खास खबरदेशराज्यस्वास्थ्य

पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 11271 नए मामले, 285 लोगों की मौत

नई दिल्ली,नवसत्ता : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,271 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,44,37,307 हो गई. उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 1,35,918 हो गई है. जो पिछले 522 दिनों (17 महीनों) में सबसे कम है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली. सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में इस अवधि में 285 मरीजों की मौत होने से महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,63,530 हो गई है. कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों में दैनिक वृद्धि लगातार 37 दिनों से 20,000 से नीचे है और यह 140 दिनों से 50,000 से कम बनी हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,35,918 है जो कुल संक्रमितों की संख्या का 0.39 फीसदी है और यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.26 फीसदी दर्ज की गई है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है.

पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 390 की कमी दर्ज की गई. दैनिक संक्रमण दर 0.90 फीसदी है. यह पिछले 41 दिनों से दो फीसदी से नीचे है. साप्ताहिक संक्रमण दर भी 1.01 फीसदी दर्ज की गई जो पिछले 51 दिनों से दो फीसदी से कम है.
बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3,38,37,859 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.35 फीसदी है. देश में राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 112.01 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.

संबंधित पोस्ट

नोएडा ट्विन टावर प्रकरण: सीएम योगी ने दिए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

navsatta

हाईकोर्ट ने वकीलों के लिए जारी किया नया ड्रेस कोड

navsatta

नवनियुक्त न्यायाधीशों ने ली शपथ, सुप्रीम कोर्ट में अब हुए कुल 33 जज

navsatta

Leave a Comment