नई दिल्ली,नवसत्ता : बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद पंजाब विधानसभा चुनाव लडऩे जा रही हैं. इस बात का ऐलान खुद अभिनेता ने ही रविवार को किया है. हालांकि, वे किस पार्टी की ओर से चुनावी मैदान में होंगी इसकी जानकारी नहीं है. इससे पहले खबरें आ रही थीं कि खुद एक्टर भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें ‘देश का मेंटर’ पहल का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया था.
बता दें, कोरोना काल में अपने जनहित के कार्यों के कारण प्रसिद्धि प्राप्त करने के बाद सोनू सूद ने खासी चर्चाएं बटोरी. पिछले दिनों सोनू सूद के आम आदमी पार्टी में जाने की चर्चा भी खूब गरमाई. वहीं, गत दिवस सोनू सूद के आवास पर दिनभर गहमागहमी रही. शनिवार सुबह से तैनात भारी सुरक्षा बल और कई अफसरों के पहुंचने से तरह-तरह की अटकलों का दौर चलता रहा है. पहले जब भी सोनू सूद मोगा आते थे तो इतनी गहमागहमी नहीं होती थी. एक दिन पहले मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी से मुलाकात और शनिवार को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के आने की चर्चा से कांग्रेस नेताओं में भी बेचैनी देखी गई.
मालविका ने हाल ही में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात की थी और साथ ही वे ‘आप के अरविंद केजरीवाल और शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल के साथ बैठक के लिए तैयार हैं.’ उन्होंने बताया कि राजनीतिक दल में शामिल होना जीवन का बहुत बड़ा फैसला है. उन्होंने कहा, ‘इसका सबसे ज्यादा लेनादेना विचारधारा से, यदाकदा बैठकों से नहीं.’ वहीं अभिनेता ने कहा, ‘मालविका तैयार है. लोगों की सेवा करने की उनकी प्रतिबद्धता बेमिसाल है.’