Navsatta
आस्थाखास खबरदेशराज्य

गया में नक्सलियों का तांडव, एक ही परिवार के चार लोगों को फांसी पर लटकाया

गया,नवसत्ता : गढ़चिरौली में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के बाद नक्सलियों ने जमकर तांडव किया. नक्सलियों ने गया मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर डुमरिया प्रखंड के मौनवार गांव में एक ही परिवार के चार लोगों को फांसी पर लटका दिया. चारों को घर के बाहर बने खटाल में फांसी लगा दी गई. मारे गए लोगों में एक ही घर के दो पति और उनकी पत्नियां हैं. इतना ही नहीं माओदियों ने इनके गांव को भी बम से उड़ा दिया.

मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. फिलहाल घटना की ज्यादा जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है. नक्सलियों ने इस दौरान एक घर को बम से उड़ा दिया और मोटरसाइकिल में आग लगा दी. मामले में एसएसपी आदित्य कुमार ने कहा, ‘नक्सलियों ने यह कायराना हरकत चुनाव में दबिश दिखाने के लिए की है. हत्या उसी जगह हुई है, जहां चार नक्सली एनकाउंटर में मारे गए थे. पुलिस पूरे इलाके में सर्च अभियान कर रही है.’

पुलिस ने बताया कि मारे गए लोगों में सतेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, मनोरमा देवी और सुनीता सिंह शामिल हैं. माओवादियों ने पर्चा लगाकर कहा है कि जिसमें लिखा है कि इंसानियत के हत्यारे, गद्दारों और विश्वासघातियों को सजा ए मौत देने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है. ये उनके चार साथियों अमरेश, सीता, शिवपूजन और उदय की हत्या का बदला है. आगे भी ऐसी कार्रवाई चलती रहेगी, उन्हें जहर देकर साजिश का शिकार बनाया गया था. घटनास्थल पर लगाया गया पर्चा जन मुक्ति छापाकार सेना, मध्य जोन झारखंड, भाकपा (माओवादी) के नाम से लगाया गया है. घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत है. गया मुख्यालय से सीनियर अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं.

गौरतलब है कि शनिवार को छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर गढ़चिरौली इलाके में शनिवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 26 नक्सलियों को ढेर किया है. जिसमें मुठभेड़ में 3 जवान भी घायल हुए हैं. गढ़चिरौली के एसपी अंकित गोयल ने इसकी के मुताबिक सीनियर कैडर का हार्डकोर नक्सली मिलिंद तेलतुम्बडे भी इस मुठभेड़ में ढेर हुआ है. शनिवार की सुबह महाराष्ट्र पुलिस के सी-60 यूनिट के जवान जैसे ही इस इलाके के जंगलों में पहुंचे तो माओवादियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में जवानों ने 26 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. मौके से भारी मात्रा में हथियार समेत सामान भी बरामद किया गया है.

संबंधित पोस्ट

आर्थिक तंगी से गुज़र रहे शिल्पकारों का साथ देगा काला घोड़ा आर्ट कार्ट

navsatta

उत्तराखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका, लाल कुआं सीट से हरीश रावत हारे

navsatta

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरबीआई की दो नई स्कीम्स को किया लॉन्च, कहा- योजना में पैसा लगाना सुरक्षित

navsatta

Leave a Comment