Navsatta
अपराधखास खबरदेशराज्य

बिहार: नाव पलटने से नदी में डूबे 22 लोग, 6 शव बरामद

पटना,नवसत्ता : बिहार के मोतिहारी में सिकरहना नदी में नाव पलटने से 22 लोग डूब गए हैं. जबकि 6 शव बरामद कर लिए गए हैं. नाव पलटने की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया है. मौके पर कई अधिकारी भी मौजूद है. रेस्क्यू टीम लोगों को निकालने में जुटी है. साथ ही स्थानीय गोताखोर भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं.
शिकारगंज थाना अध्यक्ष के अनुसार अब तक एक बच्ची का शव नदी से निकाला गया है. जिसकी पहचान चांदनी कुमारी के रूप में की गई है. बाकी डूबे हुए लोगों की तलाश की जा रही है.

वहीं नाव चला रहा व्यक्ति तैर कर बाहर निकलने में कामयाब रहा. स्थानीय लोगों ने बताया कि नाव में 20 से 25 लोग सवार थे. गोढिय़ा गांव में नाव पलट गई. इस घटना के बाद यहां अफरा तफरी मच गई. भारी संख्या में पुलिस प्रशासन के अधिकारी यहां मौजूद हैं. व्यापक रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. स्थानीय लोग भी राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं.

संबंधित पोस्ट

मुख्यमंत्री कमांड सेंटर व डैशबोर्ड से यूपी वालों को मिला सुशासन का उपहार

navsatta

सुरक्षा और युवाओं का भविष्य खतरे में, अग्निपथ स्कीम पर बोले राहुल गांधी

navsatta

मोदी ने तीरथ सिंह रावत को जन्मदिन की दी शुभकामनाएं

navsatta

Leave a Comment