Navsatta
अपराधखास खबरदेशराज्य

पाकिस्तानी ड्रोन ने पंजाब में गिराए हथियार, आईईडी, हैंड ग्रेनेड व कारतूस बरामद

चंडीगढ़,नवसत्ता : पाकिस्तानी ड्रोन ने पंजाब के अमृतसर में ड्रोन के जरिए सात थैलियों में आईईडी, हैंड ग्रेनेड और कारतूस भेजे थे। हालांकि पंजाब पुलिस ने इन हथियारों को बरामद कर पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पंजाब सीमा पर वह लगातार इस कोशिश में लगा हुआ कि किसी भी तरह अपने साथियों तक हथियार पहुंचा सके। पाकिस्तान ने ड्रोन के जरिए हथियारों का जखीरा भेजा। हालांकि गांव वालों की सतर्कता के बाद पंजाब पुलिस ने इसे बरामद कर लिया है।

पंजाब डीजीपी ने बताया कि हमें सूचना मिली कि अमृतसर के पास के एक गांव से 7-8 अगस्त की रात ड्रोन को देखा गया। इसके साथ लोगों ने कुछ गिरने की आवाज भी आवाज सुनी। इसके बाद हमें कुछ संदिग्ध वस्तु मिलने की जानकारी मिली और फिर जब छानबीन की गई तो सात थैलियों में आईईडी, हैंड ग्रेनेड और कारतूस मिले। इस बात की जानकारी राष्ट्रीय खुफिया एजेंसियों को भी भेज दी गई है। इसके साथ ही आस पास के इलाके में सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है। उनका कहना था कि पुलिस इसे लेकर काफी सतर्क है और जो भी जानकारी हमें मिलेगी उसे संबंधित एजेंसियों के साथ साझा किया जाएगा।

संबंधित पोस्ट

मंत्रियों पर भारी पड़ रहे हैं जुगाड़ू अफसर

navsatta

चुनावी बाण्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को फटकारा,24 घण्टे में जानकारी देने का आदेश

navsatta

मई के शुरुआत में ही कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 102 रुपए का इजाफा

navsatta

Leave a Comment