Navsatta
खास खबरखेलचर्चा मेंदेश

लवलीना बोरगोहेन ने ब्रॉन्ज मेडल पर किया कब्जा, पूरे देश से मिल रही बधाईयां

नई दिल्ली,नवसत्ता : असम की 23 वर्षीय लवलीना बोरगोहेन ने सेमीफाइनल में हार के बावजूद ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा कर लिया है। भारत को मेडल दिलाने वाली लवलीना ओलिंपिक के इतिहास में ओवरऑल तीसरी जबकि दूसरी महिला बॉक्सर हैं।

लवलीना बोरगोहेन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है, लवलीना को महिलाओं के वेल्टरवेट (64-69 किग्रा) सेमीफाइनल मैच में तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली ने 0-5 से हराया।
इसके साथ ही देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत देश की कई हस्तियों ने लवलीना को बधाई दी है।

आपका दृढ़ संकल्प सराहनीय: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘खूब लड़ीं लवलीना! बॉक्सिंग रिंग में उनकी सफलता कई भारतीयों को प्रेरित करती है। उनकी दृढ़ता और दृढ़ संकल्प सराहनीय हैं। ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर उन्हें बधाई। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।’

आपका कांस्य पदक युवा महिलाओं को चुनौतियों से लडऩे के लिए करेगा प्रेरित: राष्ट्रपति

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्वीट किया, ‘लवलीना बोरगोहेन को बधाई! आपने अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय से देश को गौरवान्वित किया है। ओलंपिक खेलों में मुक्केबाजी में आपका कांस्य पदक युवाओं, विशेषकर युवा महिलाओं को चुनौतियों से लडऩे और अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए प्रेरित करेगा।’

आप एक चैंपियन की तरह लड़े : अमित शाह

देश के गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘आप एक चैंपियन की तरह लड़े लवलीना बोरगोहेन। आपकी कड़ी मेहनत और देश के लिए बेहतर प्रदर्शन करने का जुनून निश्चित रूप से हमारे युवाओं को प्रेरित करेगा। टोक्यो ओपंलिक में कांस्य पदक जीतने पर आपको मेरी तरफ से हार्दिक बधाई।

आपने कड़ी मेहनत से देश का गौरवांवित किया: राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन को बधाई! आपने देश को गौरवान्वित किया है।

राजनाथ सिंह ने दी बधाई

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ‘लवलीना बोरगोहेन द्वारा शानदार प्रदर्शन, ओलंपिक में महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता को लेकर सभी देशवासियों के लिए बहुत ही गर्व का क्षण रहा। टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक के लिए उन्हें बधाई।’

असम के इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखा जाएगा लवलीना का नाम

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया, ‘ओलंपिक बॉक्सिंग में देश को कांस्य पदक दिलाने के लिए असम की बेटी लवलीना बोरगोहेन को बधाई। आपका नाम असम के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में अंकित हो जाएगा। आपकी अभूतपूर्व उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व है।’

संबंधित पोस्ट

खट्टर सरकार ने पेश किया बजट, तैयार की जाएगी ई टूरिज्म नीति

navsatta

लखनऊ: पत्नी का मर्डर कर थाने पहुंचा हत्यारा, बोला सर मुझे अरेस्ट करें

navsatta

अयोध्या में इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल कराएगी योगी सरकार

navsatta

Leave a Comment