Navsatta
खास खबरदेशराज्य

बांदीपोरा एनकाउंटर में मारा गया लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष आतंकी बाबर अली

जम्मू,नवसत्ता : जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष आतंकवादी मार गिराया। मारे गए आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान के पंजाब के उगाड़ा जिले में बाबर अली के रूप में हुई है। आईजीपी ने कहा कि शोखबाबा गनफाइट में फरार होने के बाद उसे लगातार ट्रैक किया जा रहा था।

वहीं कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने जानकारी दी कि आज की मुठभेड़ में मारा गया आतंकवादी उसी समूह का हिस्सा था, जो 24 जुलाई को शोखबाबा जंगल में मारा गया था। आईजीपी ने कहा कि शोखबाबा गनफाइट में फरार होने के बाद उसे लगातार ट्रैक किया जा रहा था और आज उसे मार गिराया गया। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि बांदीपोरा के शोखबाबा जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया था।

उन्होंने बताया कि 23-24 जुलाई को तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की थी, जिसका समुचित जवाब दिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद अभियान मुठभेड़ में बदल गया और तीन आतंकवादी मार गिराए गए।

जानकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर के जिला बांदीपोरा इलाके के चंदाजी इलाके में दो से तीन आतंकवादियों की घेराबंदी कर रखी है। इन आतंकवादियों को पहले सरेंडर करने का मौका दिया गया था लेकिन उनमें से किसी ने भी जवाब नहीं दिया, जिसके बाद कश्मीर पुलिस ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस की माने तो आज सुबह उन्हें किसी सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली थी कि इलाके में दो से तीन आतंकवादी मौजूद हैं।

सूचना मिलते ही एसओजी, सेना और सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए और उन इलाकों की घेराबंदी कर दी। पुलिस ने बताया कि पहले तो सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया। लेकिन जब उन्होंने ऐसा नहीं किया तो सुरक्षाबलों ने गोली चलानी शुरू कर दी। वहीं, इस अभियान के दौरान सुरक्षाबल आसपास में रह रहे लोगों को अपने-अपने घरों से निकाल कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का भी काम कर रहे हैं। एहतियात के तौर पर इलाके में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।

संबंधित पोस्ट

कांवड़ यात्रा को लेकर सुप्रीम कोर्ट से मिली यूपी को पुनर्विचार की मोहलत

navsatta

फिर चला बुलडोजर, बसपा नेता फहाद का अवैध अपार्टमेंट्स जमींदोज

navsatta

कोविड संकट पिछले छह महीने में केंद्र के काम न करने का नतीजा है : ममता बनर्जी

navsatta

Leave a Comment