Navsatta
अपराधखास खबरराज्य

मैनपुरी में ट्रक की टक्कर से 22 एनसीसी कैडेट्स घायल, 6 की हालत नाजुक

मैनपुरी,नवसत्ता : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में रविवार की सुबह ग्वालियर-बरेली हाईवे पर एनसीसी कैडेट्स को लेकर जा रही रोडवेज बस आगे जा रही ट्रक से टकरा गई। हादसे में 22 एनसीसी कैडेट्स घायल हो गईं। इनमें छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बताया जाता है कि हादसा बस चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। छात्राओं ने बताया कि चालक तेज रफ्तार से बस चला रहा था।

घटना किशनी थाना क्षेत्र में नगला अखे की है। दरअसल इटावा स्थित कर्म क्षेत्र महाविद्यालय की दो दर्जन एनसीसी महिला कैडेट्स का सी सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन फतेहगढ़ में होना था। रविवार सुबह सभी महिला कैडेट्स दो शिक्षकाएं और प्रशिक्षक एक प्राइवेट बस में सवार होकर इटावा से फतेहगढ़ के लिए रवाना हुए। मैनपुरी के किशनी क्षेत्र में इटावा-बेवर मार्ग पर एक ट्रक ने एनसीसी कैडेट्स की बस में टक्कर मार दी। इस घटना में बस में सवार 18 कैडेट्स और शिक्षिका घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किशनी में भर्ती कराया। जहां से 6 लोगों की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। इनमें नीलम, वैशाली, दिव्या, शोभा, तृप्ती और निकिता हैं। इन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हादसे की जानकारी होने पर एसडीएम रामसकल मौर्य ने सीएचसी पहुंचकर वहां भर्ती एनसीसी कैडेट्स के हाल की जानकारी ली।

संबंधित पोस्ट

दलाई लामा को भारत रत्न दिलाने के अभियान की वोटिंग शुरू

navsatta

अब भाजपा भी ब्राह्मण राजनीति में कूदी

navsatta

क्या कहते हैं नव निर्वाचित ग्राम प्रधान

navsatta

Leave a Comment