Navsatta
क्षेत्रीयचर्चा मेंचुनाव समाचारराज्य

क्या कहते हैं नव निर्वाचित ग्राम प्रधान

संवाददाता: गरिमा

 

रायबरेली, नवसत्ता: विगत पांच वर्षो में अपनी प्रधानी के दौरान पूर्व प्रधानों द्वारा क्या किया गया और क्या नहीं, अब नव निर्वाचित प्रधान क्या नया करने वाले हैं इसकी जानकारी के लिए नवसत्ता टीम ने जिले के कुछ नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों से बातचीत की –

 

पिछले प्रधान द्वारा अधूरे छोड़े गए कार्यों को करवा कर ग्राम सभा का नाम रौशन करना है, जिससे दबी ग्राम सभा को लोग जान सके पहचान सके : सूरज कली

 

ऊंचाहार,रायबरेली : ब्लॉक रोहनिया के धौरहरा के नव निर्वाचित प्रधान, सूरज कली उम्र 62 , जिनकी शैक्षिक योग्यता इंटर है, से बात चीत करते हुए सवाल किया, कि पिछले पांच सालों में पूर्व प्रधान ने क्या विकास करवाया और क्या नहीं करवाया तो  नव निर्वाचित प्रधान सूरज कली ने बताया की ग्राम सभा में काफी ऐसे काम है जिन्हे भेदभाव के नज़रिए से देख कर उन कार्यों को पूर्व प्रधान ने नहीं करवाया, उन्होंने केवल अपनों से जुड़े हुए लोगों का ही निजी  विकास किया। पूर्व प्रधान ने ग्रामसभा धौरहरा में केवल धौरहरा का विकास किया है बाकी अपने क्षेत्र के अन्य गांवो की तरफ झाँकने भी नहीं गए। ग्राम सभा के जिल्लहवा गांव में आजादी के 74 सालों बाद भी लोगों को आने जाने के लिए पक्की सड़क नहीं मिल पाई है वही हनुमान गंज नहर चौराहा से कच्चे रास्तों से आने जाने वालों के लिए किसी न किसी निधि से या फिर जिला पंचायत से या फिर एमएलसी के माध्यम से आवागमन मार्ग को बनवाएंगे। जिससे जिल्ल्हवा गांव के आने जाने वाले लोगो को सुगम रास्ता दिया का सके, जो बरसात के मौसम में पूरी तरह से आने जाने लायक नहीं रहता और कोई व्यक्ति बीमार हो जाए स्वस्थ्य विभाग की गाड़ी भी गांव तक नहीं पहुंच सकती है।

ऐसे में इन कामों की करवाकर लोगों को दिल जीतना है।पात्रों को आवास,विधवा पेंशन,राशन और नाली,साफ सफाई के कराकर ग्राम सभा का नाम रौशन करना है।जिससे दबे ग्राम सभा को लोग जान सके पहचान सके।

 

(इनपुट: राकेश कुमार)

 

नाली,सीसी रोड, पेंशन जैसी समस्याएं हल होंगी, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के अभाव में  लोग नहीं रहेंगे लाभ से वंचित: शिवली गुंजन त्रिवेदी

शिवगढ़ रायबरेली:  नवनिर्वाचित प्रधान शिवली गुंजन त्रिवेदी, उम्र 34 वर्ष शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट 150 मतों से जीत हासिल की। जब उनसे पूछा गया कि पिछली प्रधानी में क्या समस्याएं थी? तो नवनिर्वाचित प्रधान  गुंजन त्रिवेदी के पति एवं प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद त्रिवेदी ने बताया कि बहुत सी समस्याएं थी गांव में नाली और सी सी रोडस, एवं जल निकासी की बहुत अधिक समस्या थी यह कार्य जो हुए भी तो, अगर कहीं कोई समस्या आ गई तो वह कार्य वहीं पर रोक कर अधूरा छोड़ दिया गया। प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद त्रिवेदी ने बताया कि ग्राम सभा क्षेत्र में जितने भी इंडिया मार्क हैंड पंप हैं, अधिकतर खराब पड़े हुए हैं । ग्राम सभा में उनकी जानकारी के अनुसार लगभग 100 से 150 सौ लोग ऐसे हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं। लगभग 30 से 35 लोग ऐसे हैं जो वृद्धा, विधवा या किसी भी प्रकार से पेंशन के हकदार हैं परन्तु उन्हें पेंशन नहीं मिल पा रही। उन्होंने बताया कि पिछली प्रधानी के कार्यकाल में लोगों को एक मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए दर-दर भटकना पड़ता था। शायद ऐसा कोई नियम है कि मृत्यु के 21 दिन के अंदर ही मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया जाए जिसकी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान और पंचायत सेक्रेटरी की भी होती है । परंतु यदि कुछ लोग कम जागरूक हैं या कम पढ़े लिखे हैं तो उन्हें मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दर-दर भटकना पड़ता था और मृत्यु प्रमाण पत्र के अभाव में मृतकों के आश्रित विभिन्न प्रकार के लाभों या परिवारिक लाभ से वंचित रह जाते थे। उन्होंने कहा कि भवानीगढ़-शिवली चौराहे पर चारों तरफ नालियां तो बनी हुई हैं परंतु साफ सफाई ना होने के कारण जलभराव की जो भीषण समस्या उत्पन्न होती है उससे न सिर्फ ग्राम सभा के लोगों को बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने बताया कि ऐसी और भी बहुत सी समस्याएं होंगी वो जैसे-जैसे सामने आयेंगी उनके बारे में पता चलेगा। जब उनसे पूछा गया कि आगामी 5 वर्ष के लिए आप की क्या तैयारियां हैं ? तो उन्होंने कहा कि जो भी जनता की मूलभूत समस्याएं हैं जैसे राशन कार्ड, पेंशन, जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र, नालियां, आर सी सी रोड, तालाब एवं पानी के निकास जैसी सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जो भी लोगों के अधूरे कार्य पड़े हुए हैं, उन सभी को करवाया जाएगा।

(इनपुट: अमित श्रीवास्तव)

 

 

 

संबंधित पोस्ट

बरेली में टैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत

navsatta

भारत ने बंगलादेश को 188 रन से रौंदा

navsatta

यूपी में महंगी होगी शराब, नया टेंडर नहीं होगा रिनीवल

navsatta

Leave a Comment