Navsatta
क्षेत्रीयखास खबर

चार्ज मिलते ही सुर बदले एडीएम एफआर के,कहा अब सब ठीक है ग़लतफ़हमी हो गई थी

रायबरेली,नवसत्ता:कोरोना को मात देकर लौटे एडीएम एफआर को चार्ज मिलते ही उनके सुर बदल गए हैं।मीडिया में उनके और जिलाधिकारी के बीच खींचतान की खबर छपने के बाद ही आज एडीएम ने कहा ग़लतफ़हमी थी दूर हो गई है।
दरअसल मामला उस मीडिया खबर से जुड़ा है जिसमे एडीएम एफआर प्रेम प्रकाश के हवाले से उनके उत्पीड़न की बात कही गई है।खबर के मुताबिक एडीएम एफआर प्रेम प्रकाश उपाध्याय  पिछले दिनों सपरिवार कोरोना से पीड़ित थे।बाद में एडीएम उनकी पत्नी और बेटे को लखनऊ में भर्ती कराया गया था।इलाज के दौरान पत्नी को नहीं बचाया जा सका जबकि एडीएम और बेटा स्वस्थ होकर वापस आ गए।खबर के मुताबिक एडीएम ने जिलाधिकारी पर खुद के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि एडीएम एफआर के पास आम तौर पर रहने वाला रजिस्ट्री का चार्ज भी एडीएम प्रशासन को दे दिया गया है।वहीं खनन का चार्ज पहले ही उनसे छीना जा चुका है।इसके अतिरिक्त भी खबर के मुताबिक उन्होंने जिलाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए यहां तक कहा कि जाति विशेष के भेदभाव किया जा रहा है।खबर में यह भी कहा गया कि एडीएम एफआर ने अपने साथ इंसाफ न होने पर सीएम से शिकायत किये जाने की बात कही है।
इस मामले में एडीएम एफआर प्रेम प्रकाश उपाध्याय से पूछा गया तो उन्होंने कहा,पहले का मामला था,ग़लतफ़हमी थी,अब सब ठीक है,वित्त एवं राजस्व का चार्ज मिल गया है।वहीं दूसरी तरफ जिलाधिकारी वैभव कृष्ण ने अखबार में छपी खबर को आधारहीन बताते हुए कहा कि एडीएम ने वापस आकर आफिस नहीं ज्वाइन किया था इसलिए एडीएम प्रशासन को चार्ज दिया गया था।इस दौरान उन्होंने पत्रकारिता का पाठ पढ़ाते हुए अखबार पत्रकार को नोटिस सर्व करने की बात भी कही।
हालांकि एडीएम प्रशासन ने अपनी बातचीत में एक बार भी यह नहीं कहा कि अखबार में ग़लत खबर छपी है।उन्हीने साफ साफ यही कहा कि ग़लतफ़हमी थी दूर हो गई।दोनो के विरोधाभासी बयान और जिलाधिकारी का सीधे पत्रकारिता का पाठ पढ़ाना सब कुछ ठीक न होने का इशारा तो करता ही है।

संबंधित पोस्ट

भड़काऊ भाषणों के आधार पर साध्वी ऋतंभरा का वीजा रद्द करने की माँग

navsatta

दादरी पहुंची प्रियंका गांधी, सिंकदराबाद, अनूपशहर व स्याना में किया डोर टू डोर प्रचार

navsatta

चन्द्रयान मिशन की कामयाबी- इं मनोज तिवारी ने सुलतानपुर जनपद का बढ़ाया मान

navsatta

Leave a Comment