Navsatta
क्षेत्रीयखास खबर

एनटीपीसी ऊंचाहार में जल संकट,बृहस्पतिवार को दिनभर पम्पिंग सेट चलाकर हुई पानी की सप्लाई

राकेश कुमार

ऊंचाहार,नवसत्ता:रायबरेली के ऊंचाहार एनटीपीसी में जल संकट गहरा गया है।ब्रहस्पतिवार को दिनभर पम्पिंग सेट चलाकर जल आपूर्ति की गई।माना जा रहा है कि परियोजना को जल आपूर्ति करने वाली शारदा सहायक में जलस्तर गिरने के कारण पम्पिंग सेट का सहारा लिया गया।हालांकि इस संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए जनसंपर्क अधिकारी विजय कुमार को कई बार फोन किया गया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना में सुबह से पम्पिंग सेट के ज़रिए पानी सप्लाई किये जाने पर स्थानीय मीडिया को हैरत हुई।इस संबंध में हमारे संवाददाता ने मौके पर पहुंच जायज़ा लिया तो सूत्रों ने बताया कि पानी सप्लाई करने वाली शारदा सहायक का जलस्तर गिर गया है।पम्पिंग सेट लगाकर पानी की सप्लाई की जा रही है।इस संबंध में जनसंपर्क अधिकारी समेत अन्य बड़े अफसरों को फ़ोन किया गया तो कोई जवाब नहीं मिला।नौ राज्यों को बिजली सप्लाई करने वाली इस परियोजना की क्षमता 1550 मेगावाट है। पिछले दिनों लॉकडाउन के चलते बिजली मांग घटी थी।जिसके चलते कई इकाई बंद थीं।सूत्रों के मुताबिक अनलॉक प्रक्रिया शुरू होते ही फैक्ट्रियां संचालित होने लगीं जिससे अचानक बिजली की मांग फिर बढ़ गई।बताया जा रहा है कि प्रबंधन ने पहले से तैयारी नहीं कि थी।अचानक बिजली मांग बढ़ने पर बंद इकाइयों को शुरू किया गया तो जल संकट शुरू हो गया।प्रबंधन ने इस बात पर ध्यान ही नहीं दिया कि शारदा सहायक में जल स्तर घट गया है।अचानक बिजली मांग बढ़ने पर उत्पादन बढ़ाने की ज़रूरत पड़ी तो जल संकट से निपटने के लिए पम्पिंग सेट का सहारा लिया गया।एनटीपीसी परियोजना में प्रबंधन की लापरवाही के इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं।पूर्व में कई कर्मचारी यहां ब्वायलर फटने से जान भी गंवा चुके हैं।ताज़ा जल संकट के कारणों को जानने के लिए जनसंपर्क अधिकारी से लेकर जीएम भोला नाथ तक के नंबर पर काल की गई लेकिन रिसीव नहीं हुई।

संबंधित पोस्ट

प्रत्याशियों को मिले चुनाव निशान मतदाताओं तक पहुचाने की होड़ 80 ने लिये अपने नाम वापस, 7 हुए खारिज

navsatta

पांच वर्ष पहले यूपी लोकसेवा आयोग के नाम से चिढ़ते थे युवा: योगी

navsatta

सीएम योगी ने जलाभिषेक-रुद्राभिषेक कर सम्पूर्ण मानव जाति के कल्याण, सुख-समृद्धि एवं शांति की प्रार्थना की।

navsatta

Leave a Comment