Navsatta
क्षेत्रीयखास खबरस्वास्थ्य

मीडिया कर्मियों व परिजनों ने बढ़-चढ़ कर लगवाई कोविड वैक्सीन

मीडिया कर्मी व उनके परिजन टीकाकरण करते
डीएम ने आइ0एम0ए0 भवन में मीडिया कर्मियों को लगाये जा रहे कोविड वैक्सीन टीकाकरण की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
कोरोना संक्रमण को कोविड वैक्सीन व मास्क, सोशल डिस्टेसिंग, जागरूकता से पूरी तरह जा सकता है रोका: डीएम

रायबरेली, नवसत्ता : पूरे प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों का मुफ्त टीकाकरण अभियान जनपद में आज विभिन्न टीकाकरण पर शुरू हो गया है। इसके अलावा जनपद की तहसील सदर के निकट इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) भवन में मीडिया बन्धु सहित जनसामान्य द्वारा बढ़-चढ़ कर कोविड-19 टीकाकरण करवाया गया। आईएमए भवन में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने मीडिया बन्धु व सूचना विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों को किये जा रहे विशेष कोविड टीकाकरण का जायजा लिया

तथा उपस्थित मीडिया कर्मियों सहित जनसामान्य द्वारा कराये जा रहे कोविड-19 टीकाकरण कार्य को प्रोत्साहित किया तथा उपस्थित जनों को सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं की पुस्तक भी लोगों में वितरित कराकर कार्यक्रम का शुभारम्भ भी किया।

 


जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद में चल रहे कोविड टीकाकरण के दौरान कोविड वैक्सीन डोज पूरी सर्तकता के साथ लगाई जाये। कोविड वैक्सीन लगने के उपरान्त जिलाधिकारी वैभव श्रीवामस्तव सहित उपस्थित अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 खालिद रिजवान, उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार अन्य चिकित्सकों ने कोविड-19 टीकाकरण करवा रहे मीडिया बन्धु को शुभकामनाए देते हुए मंगलमय भविष्य की कामना की।

 


जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को मास्क सोशल डिस्टेसिंग व कोविड गाइड लाइन का पालन, जागरूकता व कोविड-19 वैक्सीनेशन से रोका जा सकता है। उन्होंने समूचित चिकित्सकों को निर्देश दिये कि निर्धारित आयु के लोगों का अधिक से अधिक नियमानुसार कोविड वैक्शीनेशन का कार्य करे। उन्होंने टीकाकरण लगवाने वाले मीडिया बन्धु के साथ आये उनके परिजनों के स्वास्थ्य व कुशलक्षेम भी पूछा। टीकाकरण करने वालें चिकित्सकीय स्टाफ से कहा कि टीकाकरण इस प्रकार किया जाए जिससे लोगों के चहरों पर टीकाकरण की खुशी झलके व खुश मुद्रा में रहे। इस मौके पर आईएमए के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

 


उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार सहित जनपद के मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त मीडिया बन्धुओं व इलेक्ट्रानिक्स मीडिया कर्मियों सहित सूचना विभाग के अधिकारियों/कर्मियों सहित जनसामान्य ने बढ़-चढ़ कर कोविड-19 वैक्सीनेशन करवाया। टीकाकरण का कार्य समस्त टीकाकरण केन्द्रों पर निरन्तर चलता रहेगा।

संबंधित पोस्ट

हरियाणा में 7 दिन का पूर्ण लॉकडाउन: मनोहर लाल खट्टर

navsatta

कैप्टन की पार्टी ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ का चंडीगढ़ में खुला ऑफिस

navsatta

यूपी के साथ पूरे उत्तर भारत के बाजार को है आपका इंतजारः सीएम योगी

navsatta

Leave a Comment