Navsatta
खास खबरमुख्य समाचार

उत्तर प्रदेश में अब केवल 11 जिलों में आंशिक कर्फ्यू

लखनऊ,नवसत्ता : कोरोना के तेजी से सुधरते हालात के बीच उत्तर प्रदेश के 75 में से अब केवल 11 जिलों में ही आंशिक कर्फ्यू रह गया है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज तीन और जिलों में कर्फ्यू में ढील दे दी है। इसके साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर होनेवाले जिलों की संख्या बढ़ कर 64 हो गयी है। सरकार के अनलाक नियम के मुताबिक जिन जिलों में 600 से कम कोरोना के सक्रिय मामले हैं, उन जिलों में आज से कोरोना कर्फ्यू में आंशिक छूट दी जा रही है।

योगी सरकार के इस नियम के तहत ही आज लखीमपुर, गाजीपुर और जौनपुर जिले में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी गयी। मालूम हो कि प्रदेश सरकार ने रविवार को 55 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी गयी थी। उसके बाद सोमवार को छह और जिलों देवरिया, सोनभद्र, बागपत, प्रयागराज, बिजनौर और मुरादाबाद में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जा चुकी है। इसके तहत सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक ढील दी जा रही है। वहीं, शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक दैनिक रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा। साथ ही शुक्रवार शाम सात बजे से सोमवार की सुबह सात बजे तक साप्ताहिक कर्फ्यू भी प्रभावी रहेगा।
कोरोना कर्फ्यू में ढील दिये गये जिलों में दुकानें और बाजार सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक सप्ताह में पांच दिन खोलने की अनुमति दी गयी है। वहीं, साप्ताहिक बंदी की अवधि में पूरे प्रदेश में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन और फॉगिंग की जायेगी।
इन जिलों में जारी रहेगा आंशिक कर्फ्यू
प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत मेरठ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर और झांसी जिलों में लागू कोरोना कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दी गयी है। इन जिलों में अब भी 600 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले हैं।
कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक, प्रदेश में स्कूल,शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, कोचिंग संस्थान, स्विमिंग पुल और बार अगले आदेश तक अभी बंद रहेंगे। हालांकि, होम डिलीवरी के लिए रेस्तरां प्रदेश में संचालित किये जा सकेंगे। जैसे-जैसे कोरोना के मामले कम होंगे छूट बढ़ाने पर सरकार विचार करेगी।

संबंधित पोस्ट

पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह का निधन

navsatta

जन चौपाल में बोले पीएम मोदी- किसान भाइयों का सम्मान और अधिकार वापस दिलाने के लिए प्रतिबद्ध

navsatta

पत्नी का नामांकन कराने गये पूर्व विधानसभा अध्यक्ष से बदसलूकी

navsatta

Leave a Comment