Navsatta
क्षेत्रीयस्वास्थ्य

सही समय पर सही उपचार और ठीक तरीके से की गई देखभाल से घरों पर ही जल्दी ठीक हो जाते हैं कोरोना मरीज : डॉ आरती कुमार

आईशोलेशन सेंटर’ का नाम ‘देखभाल केंद्र’ होना चाहिए और ‘सोशल डिस्टनसिंग’ की जगह ‘फिजिकल डिस्टेंनसिंग
संवाददाता: अमित श्रीवास्तव
रायबरेली, नवसत्ता: सी.ई.एल (कम्युनिटी एम्पावरमेन्ट लैब) की संस्थापक डॉ आरती कुमार ने बुधवार को महेश विलास पैलेस स्थित सक्षम/ सी.ई.एल में एक सभा आयोजित कर इस बात पर मंथन किया गया कि कैसे हम लोग कोरोना जैसी भयावह महामारी से निपटने में एक दूसरे की मदद करें, ताकि अधिक से अधिक लोग कोरोना बीमारी को जल्दी और आसानी से मात दे सकें। डॉ आरती ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है अभी भी लोग जाँच करवाने में घबराते हैं, यदि जाँच में पोजटिव आ जाते हैं तो आईशोलेशन सेंटर जाने से डर जाते हैं, क्योंकि आईशोलेशन सेंटर का नाम सुनते ही लोग अपने आप को घर परिवार या अपनों से दूर समझ लेते हैं और एक प्रकार का अकेलापन महसूस करने लगते हैं, इस प्रकार कोरोना मरीजों के मन में एक पैनिक उत्पन्न हो जाता है और जिसके कारण उनका मनोबल कमजोर हो जाता है औऱ कई बार इसके कारण समस्या गंभीर हो जाती है। डॉ आरती ने कहा कि हमें ऐसा वातावरण कोरोना मरीजों को देने की आवश्यकता है जिसमें कोरोना मरीजों को अपनों का प्यार, स्नेह और अपनेपन से परिपूर्ण देखभाल मिलनी चाहिये, जिससे कोरोना मरीजों को बीमारी से लड़ने में हिम्मत मिल सकती है और वे बहुत आसानी से औऱ जल्दी ठीक हो सकते हैं। डॉ आरती ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आईशोलेशन सेंटर का नाम बदल कर देखभाल केंद्र कर देना चाहिए और तथा सामाजिक दूरी के स्थान पर शारीरिक दूरी का नाम देना चाहिए। डॉ आरती ने कहा उनकी संस्था के द्वारा जल्द ही शिवगढ़ क्षेत्र में ऐसे ही देखभाल केंद्र खोलने की तैयारी की जा रही है जिसमें कोरोना मरीजों सही और नियमित तरीके से देखभाल की जा सके और उनके ऊपर किसी तरह का मानसिक तनाव या दबाव न रहे, जिससे वे शीघ्र कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर डॉ आरती कुमार के अतिरिक्त कैरियर प्लस स्कूल के प्रबंधक प्रदीप त्रिवेदी, आर एस कार्यकर्ता एवं समाजसेवी अमर सिंह राठौर, डॉ राजेश, सत्यप्रकाश , राम जी जयसवाल , राजकुमार मौर्य,आरती साहू एवं आर एस एस की जिला सहसंयोजिका टीनू चंद्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

संबंधित पोस्ट

क्या रायबरेली में कायस्थ प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है सपा?

navsatta

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 06 मई 2021

navsatta

अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु कोतवाली प्रभारी की कार्रवाई

navsatta

Leave a Comment