Navsatta
क्षेत्रीयस्वास्थ्य

सी एच सी शिवगढ़ में होगी एल-1 सेंटर की स्थापना

अमित श्रीवास्तव

अब एल-1 प्लस शिवगढ़ में होगा कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज

रायबरेली, नवसत्ता : शिवगढ़ क्षेत्र के लोगों के एक बड़ी राहत की खबर यह है कि शासन के निर्देश पर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में एल-वन प्लस चिकित्सा इकाई की स्थापना की जायेगी। जिसका नोडल अधिकारी सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार गौतम को बनाया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी डॉ.राजेश कुमार गौतम को पत्र भेजकर निर्देशित किया है कि अपने पर्यवेक्षण क्षेत्र में एल-1 प्लस चिकित्सा इकाई की स्थापना करके अवगत कराएं। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि यदि चिकित्सा इकाई की स्थापना से संबंधित कोई समस्या उत्पन्न होती है तो उसका निराकरण क्षेत्रीय अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से तत्काल कराना सुनिश्चित करें। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में एल-1प्लस चिकित्सा इकाई (हॉस्पिटल) की स्थापना किए जाने की खबर क्षेत्र के लोगों के अत्यंत राहत की खबर है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि खुशी की बात है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में बनाए जाने वाले एल-1 प्लस हॉस्पिटल में उपचार हो जायेगा। अत्यंत गम्भीर स्थित में ही मरीजों को रेफर किया जाएगा। विदित हो कि पहले कोरोना मरीजों को लालगंज या रायबरेली रेफर किया जाता था।

संबंधित पोस्ट

कोरोना रूपी तिमिर में ज्योति का नाम है ,”रायबरेली फाउंडेशन”

navsatta

लखीमपुर खीरी: भारी बारिश के चलते शारदा और घाघरा नदी उफान पर, 150 गांव बाढ़ की चपेट में

navsatta

सिम्हैंस अस्पताल में शुरू हुआ 10 बेड का कोविड केयर सेंटर

navsatta

Leave a Comment