Navsatta
क्षेत्रीयखास खबरस्वास्थ्य

सिम्हैंस अस्पताल में शुरू हुआ 10 बेड का कोविड केयर सेंटर

राय अभिषेक/गरिमा
 
रायबरेली, नवसत्ता: विगत दिनों में कोरोना मरीजो के लिए अस्पतालों में बेड की अनुपलब्धता को ध्यान में रखते हुए सिम्हैंस हॉस्पिटल में दस बेड का कोविड केयर सेंटर की शुरुआत पूजन अर्चन के बाद की गई|
सिम्हैंस हॉस्पिटल के निदेशक डॉ मनीष चौहान ने बताया कि सिमहैंस हॉस्पिटल द्वारा दस बेड का कोविड केयर सेंटर की शुरुआत सरकार द्वारा निर्धारित दरों के आधार पर की गई है जिसमे ऑक्सीजन, दवाइयां खान पान आदि की सारी व्यवस्था भी है| जरूरत पड़ने पर हम इसमें 10 बेड और जोड़ सकते है| हमारे कोविड केयर सेंटर में मरीजो के लिए योग की भी व्यवस्था है जिसके लिए अनुभवी योगाचार्य हमें सहयोग कर रहे है| आइएमए द्वारा शुरू किये जाने वाले कोविड वार्ड की स्थिति के बारे में पूछने पर डॉ मनीष ने बताया की वहां पर हमने सारी तैयारियां कर ली थी परन्तु प्रशाशन द्वारा अस्पताल की अनुमति नहीं मिलने पर हमने तुरंत समस्त व्यवस्थाये अपने अस्पताल में सुनिश्चित की और यही पर मरीजो के इलाज की शुरुआत कर दी|
इस कोविड सेंटर को संचालित करने में डॉक्टर म्रदूल त्रिपाठी एवं डॉक्टर कार्तिकेय सिंह द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है| वार्ड की शुरुआत में बने ट्रायज एरिया में सबसे पहले मरीजो की स्क्रीनिंग एवं एंटीजेन उनके संक्रमण की पुष्टि की जाएगी तत्पश्चात संक्रमित मरीजो को वार्ड में भेज कर इलाज प्रारंभ किया जायेगा|
सिमहैंस हॉस्पिटल के द्वारा सरकारी दरों पर मरीजों का इलाज किया जाएगा एवं उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी|  सिम्हैंस हॉस्पिटल में नवनिर्मित कोविड केयर सेंटर के लिए रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी के द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान किए गए हैं एवं सांसद प्रतिनिधि के. एल. शर्मा जी द्वारा सेंटर को सहयोग प्रदान करने के लिए कहा गया। इस अवसर पर डॉ ब्रजेश बहादुर सिंह डा डी आर मोरया एवं सिविल हॉस्पिटल का समस्त स्टाफ उपस्थित था|

संबंधित पोस्ट

RBI Monetary Policy: कर्ज की दरें बढ़ेगी, होम लोन भी हुआ महंगा

navsatta

अटल बिहारी वाजपेयी की पांचवी पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति और पीएम सहित बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

navsatta

बिना विलंब किए हो पीड़ित की मदद : मुख्यमंत्री

navsatta

Leave a Comment