Navsatta
क्षेत्रीयखास खबरचर्चा मेंराज्यस्वास्थ्य

कोरोना रूपी तिमिर में ज्योति का नाम है ,”रायबरेली फाउंडेशन”

गरिमा

टोल फ्री नंबर 18008892040 पर कर सकते है संपर्क
ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन, एम्बुलेंस की सेवा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध
रायबरेली, नवसत्ता: आज पूरे भारत में कोरोना महामारी ने अपना कहर बरसा रखा है और लाखों की संख्या में लोग इसके सुरसा रूपी मुंह में समाते जा रहे हैं। हर तरफ से आती नकारात्मक खबरों ने आम नागरिको के मानसिक तनाव को बढ़ा दिया है और हर व्यक्ति ईश्वर से अपनी व अपनों के स्वस्थ्य जीवन की कामना करता फिर रहा है| इस नकारात्मक माहौल की खास वजह है, हर तरफ से आती ऑक्सीजन की कमी, दवाओं के अभाव, सही समय से अस्पताल न पहुंच पाने जैसी कमियों से दम तोड़ देने की खबरे| रायबरेली भी इस महामारी के कहर से अछूता नहीं है यहाँ भी आये दिन लोग काल के मुंह मे समा रहे हैं एवं पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है| जहाँ पूरा सरकारी महकमा किसी तरह से इस स्थिति को नियंत्रित करने में लगा हुआ है वही अपने बीच के कुछ भले मानस ऐसे भी है जिन्होंने लोगो की यथा संभव मदद का बीड़ा स्वयं ही उठाया हुआ है, जिनमे से ऐसा ही एक संगठन है “रायबरेली फाउंडेशन”| जहां चाह होती है वहां राह होती है की कहावत इस फाउंडेशन के तत्वाधान में अचानक शुरू किया जाने वाले कार्य से चरित्रार्थ होती दिख रही है| जिले के जाने माने अधिवक्ता आशु श्रीवास्तव ने रायबरेली में ऑक्सीजन, दवाइयों आदि की कमी से जूझ रहे लोगो की मदद के विचार को रायबरेली फाउंडेशन के संस्थापक एवं अधिवक्ता अनिमेष श्रीवास्तव के सामने रखा और तुरंत इस सद्विचार को कुछ साथियों के साथ साझा करने पर अधिवक्ता शशिकांत शुक्ला, शिशिर त्रिपाठी, पियूष श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, विकास त्रिपाठी, राय मनीष, विक्रम सिंह आदि साथियों के साथ इस परिकल्पना को 7 दिन पहले रातों रात क्रियान्वित किया गया और इस समय इस समाजसेवी कार्य में जिले के 200 से अधिक लोगो ने एक दुसरे का हाथ पकड़ रखा है और संसाधनों का इन्तेजाम बिना किसी सरकारी मदद के खुद कर रहे है| जहाँ एक तरफ के डी मालवीया स्कूल के प्रबंधक अनिमेष श्रीवास्तव और बीएलपीएस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आकाश  श्रीवास्तव ने अपने स्कूल के वाहनों को एम्बुलेंस वैन के रूप में उपलब्ध कराया है वही दूसरी तरफ सीए शिशिर त्रिपाठी ने पल्स ऑक्सिमीटर, कोचिंग एसोसिएशन के विक्रम सिंह ने पीपीई किट एवं 5 लीटर सेनेटाइजर, राजा हरप्रसाद फाउंडेशन के अध्यक्ष राय अभिषेक ने एम्बुलेंस हेतु एक फोल्डिंग व्हील चेयर प्रदान की, अशोक बाजपेयी ने पीपीई किट, पारुल बाजपेयी के माध्यम से मछली व्यापारी ज़फ़र इक़बाल ने ऑक्सीजन सिलिंडर दिया और ये सिलसिला यही थमा नहीं है, सभी साथी आने वाली जरूरतों को स्वय पूरा करने के लिए कमर कसे हुए है| शहर के कई वरिष्ठ लोगो ने इस कार्य को बिना विघ्न के चलते रहने के लिए संस्था को गुप्तदान भी दिया जिसका उपयोग ऑक्सीजन के सिलेंडर खरीदने में किया जा रहा है| शहर के जाने माने कांग्रेस नेता निर्मल शुक्ल ने जरूरत मंदों के लिए अस्पताल में प्रवेश और बेड दिलाने का और सरकारी विभागों में जरूरी कार्यवाही का जिम्मा संभाल रखा है, शहर कांग्रेस अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव के सहयोग से सांसद प्रतिनिधि के.एल.शर्मा ने एक गैस का सिलेंडर रायबरेली फाउंडेशन को उपलब्ध कराया है| रायबरेली कोचिंग एसोसिएशन के विक्रम सिंह ने पूरी जिम्मेदारी के साथ मरीजो को उनके घर से अस्पताल तक संसथान के एम्बुलेंस को चलाने के लिए तैयार है| रायबरेली फाउंडेशन में संपर्क करने के लिए एक टोल फ्री नंबर 18008892040 का प्रावधान राय मनीष द्वारा किया गया जिस पर वे स्वयं सारी कॉल सुनकर समस्या समझ कर अपने सम्बंधित साथी को आगे की मदद प्रदान करने के लिए भेजते है|
रायबरेली फाउंडेशन की तरफ से जारी एक अपील में सभी जिले के नागरिको से निवेदन किया गया कि “इस समय कोरोना के खतरे को गंभीरता से ले और बचाव के सभी मानको का अनुपालन करे और दुसरे से भी करवाए| यदि संक्रमण का एक भी लक्षण दिखता है तो घरेलू उपचार करने के बजाय तुरंत चिकित्सको का परामर्श ले जिसके लिए प्रशासन के कण्ट्रोल रूम भी स्थापित किया है और जहाँ से सभी संभव सहायता प्रदान की जा रही है| हमारी जरूरत पड़ने पर हमें कोई भी किसी भी समय संपर्क कर सकता है और हम उसकी सहायता करने का पूरा प्रयास करेंगे| इसके साथ ही सदस्यों की सलाह पर रायबरेली फाउंडेशन, कोविड काल में अनाथ हुए बच्चो का भरण पोषण एवं शिक्षा दीक्षा का भी प्रयोजन किया जा रहा है जिसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी|”

संबंधित पोस्ट

हिरासत में प्रियंका ने पीएम मोदी से पूछा, किसानों को कुचलने वाला केंद्रीय मंत्री का बेटा अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं?

navsatta

मणिपुर मामले को लेकर दोनों सदनों में हंगामा, कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित

navsatta

पीएम के साथ जम्मू-कश्मीर की सर्वदलीय बैठक में नहीं शामिल होंगी महबूबा मुफ्ती

navsatta

Leave a Comment