Navsatta
क्षेत्रीयस्वास्थ्य

तहसीलदार आर.के.शुक्ला ने सी एच सी शिवगढ़ का औचक निरीक्षण

अमित श्रीवास्तव

वैक्सीनेशन बढ़ाने के दिए निर्देश

रायबरेली, नवसत्ता : कोरोना संकट काल से और अधिक प्रभावी निजात पाने में टीकाकरण की भूमिका महत्वपूर्ण पूर्ण पाई गई है, जिसके कारण प्रशासन का प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों तक जल्द वैक्सीन पहुंचे । बुधवार को तहसीलदार रामशंकर शुक्ला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ का औचक निरीक्षण कर सीएचसी अधीक्षक डॉ.राजेश कुमार गौतम व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जयराम यादव को वैक्सीनेशन बढ़ाने के दिशा निर्देश दिए। तहसीलदार रामकुमार शुक्ला ने बताया कि जिस हिसाब से वैक्सीनेशन होना चाहिए, उस हिसाब से वैक्सीनेशन नही हो पा रहा है। मानक के अनुरूप शत प्रतिशत वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार गौतम को निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जयराम यादव ने बताया कि बुधवार को 45 वर्ष से अधिक उम्र के 20 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में सिर्फ 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा रही है। 45 वर्ष से कम उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन अभी नही हो रहा है। वहीं इस समय किसी को भी दूसरी डोज नही लगाई जा रही है, इसलिए वैक्सीनेशन कम हो रहा है। दूसरी डोज पहली डोज के 84 दिन बाद लगाई जाएगी। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि नियम बदलते रहने के कारण लोग असमंजस की स्थिति में हैं। प्रचार-प्रसार करके वैक्सीनेशन बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

संबंधित पोस्ट

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी आये कोरोना की चपेट में

navsatta

यह बीजेपी नेताओं का दोहरा चरित्र है या फिर मजबूरी समझना है जरूरी

navsatta

बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय मथुरा में बांच रहे कथा

navsatta

Leave a Comment