Navsatta
Uncategorized

अपर पुलिस महानिदेशक ने गोष्ठी कर जिले की स्थित का लिया जायजा

डीएम व एसपी संग बैठक कर पुलिस अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

कपिल कान्त श्रीवास्तव

सुल्तानपुर, नवसत्ता : अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन, लखनऊ एस0एन0 सावत ने जनपद का आकस्मिक भ्रमण किया। वहीं भ्रमण के उपरांत अपर पुलिस महानिदेशक एस0एन0 सावत के ने 400 के0बी0 पयागीपुर में गोष्ठी कर कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के बचाव व रोकथाम हेतु सभी को सोशल डिस्टेंन्स के साथ- साथ मास्क लगाना अति-आवश्यक है। कोविड-19 की सुरक्षा गाइडलाइंस का पालन करने आदि के सम्बन्ध में सभी थानों द्वारा आगामी त्योहार ईद-उल-फितर के उपलक्ष्य में पीस कमेटी मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं साथ ही साथ कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए टाँप-10, एनएसए व गैंगेस्टर एक्ट में जब्तीकरण, गोकशी से सम्बन्धित अपराध, जन सहयोग प्राप्त कर अपराध, कानून व्यवस्था का बनायें रखे व इसके अतिरिक्त समस्त फरियादियों से अच्छा व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया है। गोष्ठी में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव समेत समस्त सर्किल के क्षेत्राधिकारीगण मौजूद रहे।

संबंधित पोस्ट

कैसे हैं भारत में हालात तालाबंदी के दो महीने पूरे होने पर

Editor

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20000 के पार, 652 की मौत

Editor

बंगलादेश में पांच अप्रैल से सात दिन के लिए लॉकडाउन

navsatta

Leave a Comment