Navsatta
खास खबरराज्य

उन्नाव में सी एच सी एवं पी एच सी प्रभारियो का सामूहिक इस्तीफ़ा

राय अभिषेक

11 सी.एच.सी एवं 5 पी.एच.सी प्रभारियो ने दिया सामूहिक इस्तीफ़ा

उन्नाव, नवसत्ता: कोरोना काल में मरीजो की देखभाल करने वाले ईश्वर के स्वरुप चिकित्सक ही यदि अपने कर्तव्य से हट गए तो इससे बड़ी विडम्बना और कुछ हो नहीं सकती| उन्नाव जिले में आज सी.एच.सी एवं पी.एच.सी प्रभारियो ने डिप्टी सीएमओ डॉ तन्मय कक्कड़ से मिलकर सामूहिक रूप से इस्तीफ़ा सौप दिया जिसकी वजह ये बताई जा रही है स्वास्थ्य विभाग के अफसर गलत ढंग से व्यवहार करते है और प्रभारियो पर बेवजह काम करने का दबाव बनाया जाता है इसके साथ ही 2 प्रभारियो को उनके पद से बिना किसी दोष के हटा दिया गया है| इस्तीफ़ा देने चिकित्सको ने ये भी बताया कि इस कोरोना काल में उन्हें किसी भी प्रकार के संसाधन नहीं मिल रहे है जिससे उन्ही का जीवन जोखिम में है|

इस सन्दर्भ में नवसत्ता ने उन्नाव के सीएमओ से बात की तो उन्होंने बताया कि दिन भर मै मंत्री जी के साथ दौरे पर था और वापस आने पर मुझे इस बात का संज्ञान हुआ है| सी.एच.सी एवं पी.एच.सी प्रभारियो ने डिप्टी सीएमओ को इस्तीफ़ा दिया है पर हम उन सभी चिकित्सको के साथ में संपर्क में है और कल सभी को बुला कर बात करके उनकी समस्या का हल निकाल लेंगे| उनकी समस्या को लेकर जिलाधिकारी महोदय से लगातार बात चल रही है|

संबंधित पोस्ट

दिल्ली में ओमीक्रॉन के 10 नए मामले आए सामने

navsatta

श्रीरामलला विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित होंगे।

navsatta

देश में कोरोना के 3,11,170 नये मामले, 4,077 लोगों की मौत

navsatta

Leave a Comment