Navsatta
Uncategorized

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20000 के पार, 652 की मौत

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (वार्ता) देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस(कोविड-19) संक्रमण के 1486 नये मामले दर्ज किये जाने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार हो गयी तथा इस दौरान इस संक्रमण के कारण 49 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 650 से अधिक हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार शाम पांच बजे जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। पूरे देश में कोरोना संक्रमण के अब तक 20471 मामलों की पुष्टि हुयी है जिनमें 77 विदेशी मरीज शामिल हैं। कोरोना वायरस से अब तक 652 लोगों की मौत हुयी है। कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज हुई है और पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 700 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 3960 पर पहुंच गयी है। कोरोना वायरस से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या में एक दिन में 552 की वृद्धि दर्ज की गयी और कुल आंकड़े 5221 पर पहुंच गये। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 19 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 251 हो गयी है। राज्य में 722 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। गुजरात में पिछले 24 घंटे के दौरान 206 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। गुजरात में संक्रमितों की कुल संख्या में 2272 हो गयी है तथा 18 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 95 पर पहुंच गयी है। राज्य में 144 लोग ठीक भी हुए हैं। इसके बाद देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली है जहां पिछले 24 घंटाें में 90 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण अब तक कुल 2156 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं तथा इस दौरान मृतकों की संख्या में कोई वृद्धि नहीं हुई है और यह 47 पर ही है। राजधानी में कुल 611 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं राजस्थान में वहीं राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान 225 नये मामले सामने आये हैं और यह आंकड़ा बढ़कर 1801 हो गया। राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 25 हो गयी है। तमिलनाडु में 76 नये संक्रमित सामने आये हैं और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,596 हो गई तथा राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या एक बढ़कर 18 हो गयी है। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 52 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या 1592 हो गयी तथा मरने वालों की संख्या चार बढ़कर 80 हो गयी। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में संक्रमण के 118 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1412 हो गई है तथा इस दौरान एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या 21 हो गयी है। तेलंगाना में इस दौरान 26 नये मामले सामने आये और संक्रमितों की कुल संख्या 928 हो गयी। राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या में पिछले 24 घंटों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह संख्या 23 पर बनी हुई है। केरल में 427 लोग संक्रमित हुए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है। दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 813 और कर्नाटक में 425 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में क्रमश: 24 और 17 लोगों की जान गयीं हैं। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या 380 हो गयी है और पांच लोगों की इससे मौत हुुई है। इसके अलावा पंजाब में 16, पश्चिम बंगाल में 15, हरियाणा और झारखंड में तीन-तीन, बिहार में दो तथा मेघालय, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

संबंधित पोस्ट

बोले गडकरी- मेरे पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं का समर्थन, नहीं करूंगा आलोचना

Editor

Corona Vaccine: पुणे के सीरम इंस्टिट्यूट ने किया सबसे पहले वैक्सीन बनाने का दावा

Editor

पीएम मोदी फिर करेंगे मुख्यमंत्रियों से बात, 16-17 जून को होगी चर्चा

Editor

Leave a Comment