Navsatta
राज्य

एसीसी टिकरिया सीमेंट वर्क्स की तरफ से 21 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सौगात

केंद्रीय मंत्री व मा. सांसद स्मृति ईरानी की रंग ला रही पहल
मोहम्मद कलीम खान
अमेठी, नवसत्ता : जनपद में कोविड मरीजों की चिकित्सीय सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से केंद्रीय मंत्री व मा. सांसद दीदी स्मृति ईरानी के स्तर से दिए गए निर्देश के क्रम में औद्योगिक इकाइयों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा सीएसआर के अन्तर्गत लगातार सहायता प्रदान की जा रही है। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि आज एसीसी टिकरिया सीमेंट वर्क्स द्वारा जनपद के कोविड मरीजों की चिकित्सीय सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 21 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए गए। डीएम ने सभी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार दुबे को सौंपते हुए कोविड मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष दुबे ने बताया कि यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एक तरह से मिनी ऑक्सीजन प्लांट है, इस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से एक साथ दो मरीजों को ऑक्सीजन दी जा सकती है, यह एक अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर है। इस दौरान एसीसी टिकरिया सीमेंट वर्क्स के डायरेक्टर प्लांट अतुल दत्ता, हेड एचएआर अनिल दुबे, हेड सीएसआर अखिलेश गुप्ता, हेड एनवायरमेंट राम यज्ञ पाठक मौजूद रहे।

संबंधित पोस्ट

रोड शो कर इंडियन बैंक ने विभिन्न उत्पादों के लिए जागरूकता अभियान चलाया

navsatta

बाढ़ पर एक्शन में सीएम योगी : प्रभावित क्षेत्रों के तत्काल सर्वेक्षण का निर्देश

navsatta

सिर्फ शिवसेना का ही नहीं बल्कि लोकतंत्र का भविष्य भी खतरे में- उद्धव ठाकरे

navsatta

Leave a Comment