Navsatta
खास खबर

ऑटो-टैक्सी चालको को पांच हजार की आर्थिक मदद देगी केजरीवाल सरकार

नई दिल्ली,नवसत्ता: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(arvind kejriwal) ने ऑटो टैक्सी चालकों (auto taxi driver’s)को पांच हजार की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। गरीबों को 2 माह का राशन भी दिया जाएगा। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने यह भी अपील की है कि समाज के सभी वर्गों को जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए यह समय राजनीति का नहीं है।
दिल्ली में डेढ़ लाख से अधिक ऑटो टैक्सी चालक है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यहां कहा कि लॉकडाउन व कोरोना महामारी के चलते इन लोगों का काम पूर्णता बंद है। ऐसे में उनकी समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने यह निर्णय किया है कि सभी ऑटो टैक्सी चालकों को पांच-पांच हजार की मदद दी जाए। पिछले वर्ष लॉकडाउन के समय में भी केजरीवाल सरकार ने इस तरह आर्थिक मदद की थी। मुख्यमंत्री ने इसी के साथ गरीबों को दो माह मुफ्त राशन दिए जाने के लिए घोषणा की। श्री केजरीवाल ने कहा कि समाज के सभी वर्गों को इस महामारी के समय में आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए यह समय राजनीति का नहीं है हम सभी को एकजुट होकर के कोरोना पीड़ितों की मदद करनी चाहिए।

संबंधित पोस्ट

नेशनल हाईवे पर अब 60 किलोमीटर में सिर्फ 1 बार देना होगा टोल, हटेंगे बाकी टोल प्लाजा

navsatta

आजाद समाज सेवा समिति का 28वां वार्षिकोत्सव सम्पन्न

navsatta

कोरोना ने बजाई नेताओं व अधिकारियों के लिए खतरे की घंटी!

navsatta

Leave a Comment