Navsatta
क्षेत्रीय

सलोन ब्लाक में भी अव्यवस्थाओं के बीच हुई मतगणना कोविड – 19 के नियमों कि उड़ी धज्जियां

अनुभव शुक्ला

रायबरेली, नवसत्ता : जनपद में हुई मतगणना के दौरान भले ही वर्तमान में कोरोना महामारी से जनपद में कई जानें चली गई हों किंतु जनपद के कई ब्लाकों में मतगणना के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं किया गया बल्कि नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई हद तो तब पार हो गई जब भारी-भरकम देख कर के सुबह से लेकर शाम तक सलोन तहसील प्रशासन मूकदर्शक बन कोविड-19 के नियमों की उड़ रही धज्जियां का तमाशा देखता रहा सर्वोदय पीजी कॉलेज में चल रही मतगणना स्थल के बाहर सुबह से ही मेला लगा हुआ था जबकी पूरे प्रदेश में तीन दिवसीय लाकडाउन लगा हुआ है जिला प्रशासन ने मतगणना प्रारंभ होने का समय भले ही सुबह 8:00 बजे का रखा हो किंतु सलोन ब्लाक में मतगणना लगभग 11:00 बजे काफी अव्यवस्थाओं के बीच शुरू हुई इस दौरान जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार भी मौके पर पहुंच मातहतों को फटकार लगाई पहले चक्र की मतगणना में सलोन ब्लाक में काफी अव्यस्थाओ के बीच मतगणना स्थल पर लगभग ग्यारह बजे पहुंची मतपेटियां प्रथम चक्र में बेवली, सलोन देहात, कान्हपुर , गोपालपुर, गढ़ी इस्लाम नगर, ममुनी , मटका ,धरई, केवलपुर , खैरहनी पहाडगढ , बगहा, सूची ,बल्लियां , मोहनगंज, गिनती हुई कुल सात चरणों में मतगणना हुई खबर लिखे जाने तक रुझान आते रहे । इस दौरान सीओ इन्द्रपाल सिंह एसडीएम दिव्या ओझा पुलिस बल के साथ मौके पर उपस्थित रहे।

 

संबंधित पोस्ट

जिले में सकुशल सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की हुई प्रशंसा

navsatta

देवरिया में आरओ का कारनामा, मतगणना संपन्न होने से पहले प्रत्याशी को घोषित किया विजयी

navsatta

एक किलो गांजे के साथ दस हजार का इनामी गिरफ्तार

navsatta

Leave a Comment