Navsatta
क्षेत्रीयचुनाव समाचार

जिले में सकुशल सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की हुई प्रशंसा

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को सकुशल शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने की व्यवस्था की चौतरफा हुई प्रशंसा, मतगणना स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के रहे पुख्ता इंतजाम
डीएम, एसपी ने कार्मिकों, अधिकारियों, प्रत्याशियों, पत्रकार बन्धुओं व जनपदवासियों का प्रकट किया आभार
रायबरेली, नवसत्ता :
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में मतदान विभिन्न मतदेय स्थलों में विगत 15 अप्रैल व विगत दिनों हुई मतगणना विभिन्न मतगणना स्थलों पर मतगणना कार्य को सकुशल सम्पन्न हुआ। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 सकुशल सम्पन्न होने पर जनपद के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) तथा समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, आर0ओ0 ए0आर0ओ0 सहित निर्वाचन कार्मिकों सहित कोविड-19 कोरेाना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए समुचित प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं को राजनैतिकदलों के प्रतिनिधियों, समाज सेवियों व आमजनों आदि ने सराहा है। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा विभिन्न मतदान व मतगणना कार्यो हेतु पूर्व में ही निर्देश दिये थे कि कोविड-19 कोरोना महामारी की रोकथाम व बचाव हेतु कोविड-19 स्वास्थ्य प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन किया जाये तथा किसी भी कर्मचारी एजेन्ट आदि को चैकिंग के नाम पे परेशान न किया जाये। साथ ही पार्किंग स्थल पर ही वाहनों को खड़ा किया जाये। मतगणना स्थलों पर पार्किंग स्थल मीडिया सेन्टर आदि प्रांगण के इर्दगिद बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी व पुलिस बल तैनात थे। मतदान/मतगणना कार्य के लिए स्वास्थ्य हैल्पडेस के साथ ही पखों कूलर आदि की व्यवस्था की गई थी। मतगणना के दौरान मतगणना कर्मियों भीतर आने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही हुई मीडिया कर्मी अन्य पास धारक भी पूरी तरह से संतुष्ट थे। अच्छी व्यवस्थाओं के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार व सूचना कार्यालय के कर्मी द्वारा अन्य की जा रही व्यवस्था की सराहा गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, प्रेक्षक द्वारा जायजा भी लिया जाता रहा। प्रेक्षकगण विभिन्न मतदेय स्थल व मतगणना केन्द्रों पर निर्वाचन सम्बन्धित कार्यो का जायजा लेते रहे। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के दौरान छोटी, मोटी समस्याओं के अलावा किसी भी प्रकार दिक्कत नहीं आई। आने वाली समस्याओं का तत्काल निराकरण भी किया गया। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के मतदान व मतगणना कार्य को सकुशल निष्पक्ष निर्भीक, भयरहित व पारदर्शी तरीके से संपन्न के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों, जनपदवासियों, प्रत्याशियों व पत्रकार बन्धुओं को हार्दिक सहयोग के लिए बधाई दी है कर्मचारियों के मेहनत, लगन से लोकतंत्र के ग्रामीण क्षेत्र के महान पर्व पंचायत चुनाव में मतदान व मतगणना कार्य को सकुशल सूझ बूझ, पारदर्शी, निष्पक्ष और निर्भीक रूप से सम्पन्न कराने में सहयोग दिया है। सभी जनपद वासियों, प्रत्याशियों, एजेन्ट बुद्धिजीवी वर्ग, पत्रकार बन्धुओं ने भी सहयोग दिया है। जिसके लिए सभी का आभार प्रकट किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, एडीएम ई राम अभिलाष, डीडी सूचना प्रमोद कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों/नामित अधिकारियों ने भी निर्वाचन सम्बन्धित समस्त कार्य में सहयोग दिया। मतगणना स्थलों पर सुरक्षा को लेकर त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई थी। सघन तलाशी के बाद ही लोगों को मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया गया था। जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई थी। मतगणना स्थल पर मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध था। सिर्फ सूचना विभाग द्वारा जारी मीडिया बंधुओं को मीडिया पास के साथ ही कैमरा/मोबाइल ले जाने की अनुमति दी गई थी।

संबंधित पोस्ट

चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

navsatta

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन पर अखिलेश यादव ने ली चुटकी, फीता लखनऊ से और दिल्ली से आई कैंची

navsatta

पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारियो की निर्वाचन में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाचन सम्बन्धित कार्यो से अपनी भूमिका करे भली-भांति निर्वहन बैलट बाॅक्स खोलने व बन्द करने आदि सम्पूर्ण प्रक्रिया को भली-भांति ले जानकारी

navsatta

Leave a Comment