Navsatta
क्षेत्रीय

खण्डविकास अधिकारी कार्यालय में एजेन्ट बनाने के दौरान उड़ी कोविड 19 के नियमों की धज्जियां

अनुभव शुक्ला

रायबरेली, नवसत्ता : पूरा प्रदेश एक तरफ जहां कोरोना महामारी से त्राहि त्राहि कर रहा हैै, वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदारों कि नाक के सामने मतगणना अभिकर्ता बनने के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई,किन्तु सलोन तहसील प्रशासन मूकदर्शक बना रहा। बताते चलें कि सलोन खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर 2 मई को होने वाली मतगणना के लिए एजेंट बनाए जा रहे हैं। जिस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए कोरोना महामारी को और बढ़ाने का खतरा बना रहे हैं। लोग बिना मास्क लगाए एक झुंड में दिखाई पड़ रहे थे। लेकिन स्थानीय प्रशासन बिल्कुल मूकदर्शक बना हुआ था। एक ओर पूरे देश में कोरोनावायरस ने अपना विकराल रूप धारण किया है। शासन और प्रशासन की सारी व्यवस्थाएं चौपट हो गई हैं।लोग बिना ऑक्सीजन बिना दवाओं के मर रहे हैं।सलोन क्षेत्र में ऑक्सीजन के अभाव में 3 दर्जन से अधिक मौतें हो चुकी हैं। लेकिन इसके बावजूद भी स्थानीय प्रशासन द्वारा उदासीनता दिखाई गई। जिससे कोरोना महामारी के बढ़ने का खतरा और भी बढ़ता जा रहा है।

संबंधित पोस्ट

कायस्थ समाज किसी भी दल का आंख मूंद कर समर्थन नहीं करेगा: डॉ इंद्रसेन श्रीवास्तव

navsatta

दुखी तीमारदार बोले अपने मरीज से ऊब चुके हो तो ले जाइए एल 2 हॉस्पिटल

navsatta

यूपी बैंकों से उद्योगों को सबसे अधिक धनराशि देने वाला प्रदेश बना: सीएम योगी

navsatta

Leave a Comment