Navsatta
खास खबरदेश

सेना के कुछ अस्पतालों के दरवाजे आम लोगों के लिए खुले : सेना प्रमुख

नयी दिल्ली, नवसत्ता : सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा है कि सेना कोरोना महामारी के खिलाफ चलाये जा रहे देशव्यापी अभियान में हर संभव मदद कर रही है और जहां संभव है वहां सेना के अस्पतालों के दरवाजे आम लोगों के लिए खोले जा रहे हैं।
जनरल नरवणे गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और कोविड के खिलाफ अभियान में सेना द्वारा उठाये जा रहे कदमों तथा प्रयासों की उन्हें जानकारी दी।
सेना प्रमुख ने बताया कि सेना के चिकित्सा स्टाफ को विभिन्न राज्य सरकारों को उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा सेना द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में अस्थायी अस्पताल भी बनाये जा रहे हैं।
उन्हाेंने कहा कि जहां संभव है वहां सेना के अस्पतालों के दरवाजे आम लोगों के लिए खोले जा रहे हैं और लोग अपने नजदीक के सेना अस्पताल में जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सेना आयात की जा रही ऑक्सीजन के टैंकरों और वाहनों के संचालन के लिए भी जरूरत के आधार पर कर्मचारी भेज रही है।

संबंधित पोस्ट

प्रधानमंत्री ने एनआईबीएसटी कैंपस का किया उद्घाटन, कहा- कृषि और विज्ञान के तालमेल का बढ़ना जरूरी

navsatta

Himachal Pradesh: कुल्लू में बादल फटने से मची भीषण तबाही, पांच लोग लापता

navsatta

हमने कोरोना को ऐसे दी मात

navsatta

Leave a Comment