Navsatta
क्षेत्रीय

मतगणना कार्मिको को दिया गया प्रशिक्षण

निर्धारित मतगणना स्थलों पर मोबाइल, कैमरा व आईपैड होगा प्रतिबंधित
रायबरेली, नवसत्ता :
जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0)/जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने निर्देश दिये है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के विभिन्न निर्धारित मतगणना केन्द्रों पर मतगणना कार्य को निष्पक्ष निर्भीक भय रहित व शांति पूर्वक तरीके से सम्पन्न कराये जाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण रखने के साथ ही मतगणना कार्मिक मतगणना संबंधी कार्यो में प्रशिक्षण आदि के द्वारा पूरी तरह से दक्ष रहे। मतगणना कार्य को सक्रियता, सर्तकता, निष्पक्षता, समयबद्धता से करें, किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होंगी। मतगणना कार्मिक, मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, मतगणना कार्मिक आदि मतगणना संबंधी कार्यो, प्रशिक्षण आदि को भली भांति ले तथा कार्यो से पूरी तरह से पारंगत रहे। सभी कार्मिक मतगणना स्थल पर तैनात होकर मतगणना संबंधी कार्यो को कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 प्रोटोकाल के नियमों का पालन करते हुए पूरी तरह से सक्रिय होकर कार्य करें। मतगणना 2 मई को पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य की समाप्ति से किया जाना है। इसको भली-भांति ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण लें।
फिरोजगांधी डिग्री कालेजों के विभिन्न कक्षों में मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण के दौरान मतगणना कार्मिकों से कहा कि स्थल पर मोबाइल, कैमरा व आईपैड प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना 2 मई को प्रातः 08ः00 बजे निर्धारित समय से शुरू की जायेगी। सभी मतगणना कार्मिकों को प्रातः 6 बजे के पूर्व ही अपने-अपने मतगणना स्थलों पर पहुचना होगा। प्रशिक्षण ले रहे मतगणना कार्मिक मतगणना कार्य के लिए सभी को पूर्णरूप से प्रत्येक बिन्दुओं पर सम्यक जानकारियां लिया जाना मतगणना प्रशिक्षण को बहुत ही अच्छे ठंग से लें ताकि मतगणना के दौरान कोई दिक्कत न हो। कांउटिंग सुपर वाइजर को निर्धारित फार्म भी भरना होगा। इस पर काउंटिंग एजेन्ट के हस्ताक्षर भी कराना जरूरी है। वैलट बाक्स सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा वैरीफिकेशन किया जायेगा। वैरीफिकेशन के समय किसी भी प्रकार का आंकड़ों मे फर्क न हो यह देख ले।
मास्टर ट्रेनरों द्वारा बताया गया कि मतगणना कार्य पूरी तरह निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ किया जाये। इसमें किसी प्रकार की कोई त्रुटि न रहने पाये अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बैलेट बाक्स खोलने से पहले सीलें चेक कर ली जायें। उनकी वीडियोग्राफी आदि करा ली जाये। यह भी सुनिश्चित कर ले जिससे क्षेत्र की मतगणना टेबिल पर मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक आदि मतगणना कार्मिक बैठें है व उसी क्षेत्र की हो जिसमें उसकी ड्यूटी लगायी गयी हो। मतगणना कार्मिक, प्रत्याशी, एजेन्ट आदि को मोबाइल फोन, कैलकुलेटर अथवा इलेक्ट्रानिक डिवाइस एवं बीड़ी, सिगरेट, गुटखा आदि नही ले जा सकेंगे। मीडिया के प्रतिनिधि सिर्फ मीडिया सेन्टर या निर्धारित स्थल तक जा सकेंगे। निर्धारित मतगणना स्थलो पर सुरक्षा व पारदर्शिता के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।

मतपत्रों की गणना का कार्य सुबह प्रातः 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक निर्धारित मतगणना स्थलों पर में किया जायेगा। सीसी टीवी कैमरों की निगरानी की भी व्यवस्था की गयी है। मतगणना स्थल पर किसी भी प्रत्याशी गणना अभिकर्ता, मतगणना कार्मिक, मीडिया कर्मी आदि को मोबाइल या किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने का पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार, बड़े लाल आदि सम्बन्धित मतगणना अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। मतगणना प्रथम व द्वितीय एवं तृतीय प्रत्येक पाली में 740 कुल 2220 मतगणना कार्मिको ने प्रशिक्षण लिया गया। जो मतगणना कर्मिक अनपुस्थित पाये गये है वह अनुपस्थित कर्मचारी 29 अप्रैल को अवश्य प्रशिक्षण ले लें, अन्यथा अनुपस्थित पर नियमानुसार एफ0आई0आर0 दर्ज करवा कर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। मतगणना प्रशिक्षण स्थल पर सैनेटाइजर मास्क वितरण के भी पूूरी व्यवस्था की गई हैै।

संबंधित पोस्ट

जिलाधिकारी ने किया प्रेस क्लब का निरीक्षण बदलाव के संकेत

navsatta

बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय मथुरा में बांच रहे कथा

navsatta

महिला ने फेसबुक लाइव पर किया सुसाइड, पुलिस से नहीं मिली मदद

navsatta

Leave a Comment