Navsatta
मुख्य समाचार

पंचायत चुनाव: चौथे चरण में 17 जिलों में पड़ेंगे वोट

लखनऊ,नवसत्ता : उत्तर प्रदेश में गुरूवार को होने वाले पंचायत चुनाव के चौथे चरण के मतदान में 17 जिलों में दो करोड़ 98 लाख 21 हजार 443 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। पोलिंग पार्टियां पोलिंग बूथों पर पहुंच चुकी है। संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को कहा गया है कि आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराते हुए प्रत्येक दशा में निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करायें।
इस चरण में अम्बेडकर नगर,अलीगढ़,कुशीनगर,कौशाम्बी, गाजीपुर,फर्रूखाबाद,बुलन्दशहर,बस्ती,बहराइच,बांदा,मऊ, मथुरा,शाहजहाॅंपुर,सम्भल,सीतापुर,सोनभद्र और हापुड़ में वोट डाले जायेंगे।
उन्होने बताया कि प्रदेश के 17 जिलों में 48460 पोलिंग बूथों पर चतुर्थ चरण के चुनाव मे 29821443 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लियेकुल 243708 अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तैनाती की गयी है। प्रत्येक मतदाता को बूथ में प्रवेश से पहले सैनिटाइज़ किया जायेगा। मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम छह बजे तक कतार में खड़े लोग वोट डाल सकेंगे।
श्री कुमार ने बताया कि मतदान को शांति और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिये 395 जोनल मजिस्ट्रेट, 2665 सेक्टर मजिस्ट्रेट़ तैनात किये गये हैं।
उन्हाेने कहा कि मतदान केन्द्र पर मतदान दल के सदस्यों,पोलिंग एजेन्ट्स के बैठने की व्यवस्था सामाजिक दूरी के नियमों को ध्यान में रखते हुए की जाए। मतदान केन्द्र पर प्रवेश करने वाले व्यक्ति के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा केवल मतदाता की पहचान पर शंका होने पर ही मास्क हटाया जाए। उन्होंने कड़े निर्देश दिए हैं कि मतदान दिवस पर मतदान के लिए आने वाले प्रत्येक मतदाता को बूथ में प्रवेशसे पहले सैनिटाइज़ करने के पश्चात ही मतदान के लिए प्रवेश कराया जाए।
चतुर्थ चरण के 17 जिलों में ग्राम पंचायत के 17 सदस्य समेत 35 ग्राम प्रधान तथा 413 क्षेत्र पंचायत सदस्य के अतिरिक्त अम्बेडकर नगर में दो जिला पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
इस चरण के 17 जिलों में 738 जिला पंचायत वार्ड के जिला पंचायत सदस्यों के 10679 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 18356 क्षेत्र पंचायत वार्ड के क्षेत्र पंचायत सदस्य के 85408 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसी प्रकार इन जिलों में 14111 ग्राम पंचायत के प्रधान पद के 114400 उम्मीदवार ग्राम पंचायत प्रधान के लिये मैदान में हैं।

संबंधित पोस्ट

बाबा साहेब की पुण्यतिथि पर अरविंद केजरीवाल का ऐलान, 5 जनवरी को होगा भव्य नाटक

navsatta

दिल्ली में शराब कारोबारियों के 25 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

navsatta

पानी के पैसों के प्यासे अफसरःभ्रष्टाचार और घोटालों का जरिया बनीं पानी की योजनाएं

navsatta

Leave a Comment