Navsatta
क्षेत्रीय

शिवगढ़ में डीसीएम की टक्कर से बीडीसी प्रत्याशी की मौत, एक घायल

 

हादसे के बाद डीसीएम लेकर मौके से फरार हुआ चालक , पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध किया मुकदमा दर्ज

अमित श्रीवास्तव

रायबरेली, नवसत्ता : शिवगढ़ थाना क्षेत्र के कुम्भी बॉर्डर के समीप दहिगवां रोड़ पर एक तेज रफ्तार डीसीएम ने 2 साइकिल सवार युवकों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर आनन-फानन में मौके पर पहुंची शिवगढ़ पुलिस ने दोनों घायलों को थाने की गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने एक की हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरे का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया। जानकारी के मुताबिक शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बदावर निवासी 35 वर्षीय बीडीसी प्रत्याशी कन्हैया लाल उर्फ नन्हऊ पुत्र बृजलाल व हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के खम्भन खेड़ा गांव के रहने वाले ज्ञानी पुत्र रामनरेश मंगलवार की देर शाम साइकिल से दहिगवां की ओर से कुम्भी बार्डर की ओर जा रहे थे तभी कुम्भी बॉर्डर से करीब 50 मीटर पहले दहिगवां की ही ओर से आ रहे तेज रफ्तार डीसीएम ने दोनों की साइकिल में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद डीसीएम चालक डीसीएम लेकर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर चंद मिनटों में मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव, एसआई रामकृपाल सिंह ने दोनों घायलों को थाने की गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचया जहां कन्हैयालाल की हालत ज्यादा नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। किंतु नियति को कुछ और ही मंजूर था जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में कन्हैयालाल ने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात कन्हैयालाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं ज्ञानी का सीएचसी में इलाज किया गया। ज्ञानी ने बताया कि सड़क पर पड़े बासों को बचाने के चक्कर में सड़क पर इधर-उधर हुए तभी पीछे से आ रहे तेजरफ्तार डीसीएम ने उन दोनों की साइकिल में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए। थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मृतक का शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर पर आज्ञत डीसीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दुर्घटना को अंजाम देने वाले डीसीएम का पता लगाया जा रहा है।

कन्हैयालाल की मौत से पत्नी की मांग हुई सूनी,5 बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया

कन्हैया लाल की मौत से मां राजरानी, पत्नी उमा, बेटी पूजा (18), कंचन (12),काजल (10), अंशिका (3), बेटे राजकुमार (9) का रो-रोकर बुरा हाल है। पति को याद करके पत्नी उमा बार-बार गश खाकर बेहोश हो जा रही है। होश आने पर फफक – फफक कर यही कहती हैं कि कैसे बच्चियों की परवरिश और शादी विवाह करेगी।

संबंधित पोस्ट

शिवगढ़ में सफाईकर्मियों का कार्य बहिष्कार तीसरे दिन भी जारी,क्षेत्रीय विधायक से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन

navsatta

प्रशिक्षण में अनुपस्थित 159 निर्वाचन कार्मिक 9 अप्रैल को प्रशिक्षण न लेने पर एफआईआर दर्ज कराकर करे कार्यवाही: डीएम

navsatta

युवा देश में युवाओ के लिए ही नहीं उपलब्ध हो पाई वैक्सीन

navsatta

Leave a Comment