Navsatta
क्षेत्रीय

युवा देश में युवाओ के लिए ही नहीं उपलब्ध हो पाई वैक्सीन

रायबरेली नवसत्ता: जी हाँ चौकिये मत…. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 26 अप्रैल 2021 को जोर शोर के साथ ऐलान किया था की अब पूरे देश में वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू होने जा रहा है जिसमे 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों के लिए वैक्सीन लगवाने का प्रावधान है जोकि दिनांक 1 मई 2021 से देश भर में एक साथ शुरू होना था और सभी को कोविन या आरोग्य सेतु ऐप पर पंजीकरण कराना जरूरी था| इसी सन्दर्भ में जब आज नवसत्ता ने मुुख्य चिकित्सा अधिकारी, रायबरेली के कार्यालय में कल से शुरू होने जा रहे युवाओ के टीकाकरण की तैयारियों, टीके की उपलब्धता आदि के बारे में जानने के लिए संपर्क किया तो अचंभित कर देने वाला सत्य सामने आया कि अभी जिले में वौक्सीन की कमी है और कल से युवाओ का टीकाकरण शुरू नहीं हो पायेगा जिसका दम केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भरा था| जिले में वैक्सीन की आपूर्ति में अभी 2-3 दिनों का समय लग सकता है और तब तक दूसरा चरण ही चलता रहेगा जिसमे 45 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों का टीकाकरण होता रहेगा| प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे प्रदेश में अभी सिर्फ 7 जिलो में ही 18 वर्ष के ऊपर के लोग टीकाकरण करवा सकते है जिसमे रायबरेली का नाम शामिल नहीं है|

संबंधित पोस्ट

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 19 अप्रैल 2021

navsatta

श्रीकांत त्यागी पर 25 हजार का इनाम घोषित, तलाश में एसटीएफ समेत 10 टीमें

navsatta

जहां कम-वहां हम के संकल्प के साथ आर एस एस कार्यकर्ताओं ने शुरू किया जनसेवा शिविर

navsatta

Leave a Comment