Navsatta
क्षेत्रीयचुनाव समाचार

वि0ख0 हरचन्दपुर-ग्राम पंचायत कठवारा का मतदान 26 अप्रैल,एवं वि0ख0 बछरावा-ग्राम पंचायत पहनासा व वि0ख0 सरेनी-ग्राम पंचायत रामपुरकला का मतदान 29 अप्रैल को नियत: वैभव श्रीवास्तव

रायबरेली, नवसत्ता :
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के की निर्वाचन प्रक्रिया के अन्तर्गत राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 की अधिसूचना के माध्यम से विकास खण्ड हरचन्दपुर के ग्राम पंचायत-कठवारा के प्रधान पद के प्रत्याशी हरि प्रसाद मौर्या पुत्र बजरंगी जिनका चुनाव चिन्ह घंटी था की मृत्यु 11 अप्रैल 2021 को हो जाने के उपरान्त उ0प्र0 राज्य निर्वाचन आयोग के नियम 74 निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवार की मतदान से पूर्व मृत्यु-यदि किसी उम्मीदवार की जो यथाविधि नाम निर्देशित हो चुका है और जिसने अपना नाम वापस न लिया हो, मृत्यु हो जाय और उसके मृत्यु के सम्बन्ध में अपना समाधान कर चुकने पर मतदान रद्द कर देगा और निर्वाचन के सभी कार्यवाही इस प्रकार से उसी तरह नये सिरे से प्रारम्भ किया जायेगी मानों कोई नया निर्वाचन किया जा रहा है।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत एवं नगरीय निकाय) वैभव श्रीवास्तव राज्य निर्वाचन आयोग के क्रम में समय सारणी के अनुसार सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिये है। विकास खण्ड हरचन्दपुर की ग्राम पंचायत कठवारा के पंचायत निर्वाचन समय सारिणी के अनुसार नामांकन 16 अप्रैल (पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक), नामांकन पत्रों की संवीक्षा 17 अप्रैल (पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक), उम्मीदवारी वापसी 18 अप्रैल (पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक), प्रतीक आवंटन 18 अप्रैल (अपरान्ह 03 बजे से कार्य की समाप्ति तक), मतदान 26 अप्रैल (पूर्वान्ह 7 बजे से अपरान्ह 06 बजे तक) तथा मतगणना 2 मई को (पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक) निर्धारित है।
इसी प्रकार विकास खण्ड बछरावा की ग्राम पंचायत-पहनासा से प्रधान पद प्रत्याशी खुशी राम पुत्र राम आसरे कार था मत्यु 13 अप्रैल को हो गई थी तथा इसी प्रकार विकास खण्ड सरेनी की ग्राम पंचायत- रामपुरकला से प्रधान पद के प्रत्याशी अखिलेश सिंह की आकस्मिक 14 अप्रैल को हो जाने के उपरान्त जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत एवं नगरीय निकाय) वैभव श्रीवास्तव राज्य निर्वाचन आयोग के क्रम में समय सारणी के अनुसार सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिये है। विकास खण्ड बछरावा की ग्राम पंचायत पहनासा व विकास खण्ड सरेनी की ग्राम पंचायत रामपुरकला के पंचायत निर्वाचन समय सारिणी के अनुसार नामांकन 19 अप्रैल (पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक), नामांकन पत्रों की संवीक्षा 20 अप्रैल (पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक), उम्मीदवारी वापसी 21 अप्रैल (पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक), प्रतीक आवंटन 21 अप्रैल (अपरान्ह 03 बजे से कार्य की समाप्ति तक), मतदान 29 अप्रैल (पूर्वान्ह 7 बजे से अपरान्ह 06 बजे तक) तथा मतगणना 2 मई को (पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक) निर्धारित है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0)/जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने निर्देश दिये है कि विकास खण्ड हरचन्दपुर, बछरावा, सरेनी की उपरोक्त ग्राम पंचायतों में पंचायत सामान्य निर्वाचन को टीम भावना के साथ मतदान को निष्पक्ष, निभीक व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना है। सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें।

संबंधित पोस्ट

डीएम के निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए आरटीओ व एआरटीओ, एक दिन का वेतन काटने के निर्देश

navsatta

पीएम विश्वकर्मा सम्मान योजना लागू करने के लिए बनी कार्ययोजना

navsatta

“क्या कहते हैं नव निर्वाचित प्रधान”

navsatta

Leave a Comment