Navsatta
क्षेत्रीयचर्चा मेंचुनाव समाचारराज्य

“क्या कहते हैं नव निर्वाचित प्रधान”

 

गरिमा

 

रायबरेली नवसत्ता: विगत पांच वर्षों में अपने द्वारा किये गए कार्यो से जनता की उम्मीदों पर प्रधान कितना खरे उतरे इसका परिणाम गत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणामो में देखने को मिला एवं जनता ने प्रधानो द्वारा किये गए कार्यो के हिसाब से या उन्हें पुनः अपनाया या फिर नकार कर प्रधान की कुर्सी पर आशा की आस के साथ नए व्यक्ति को बैठने का मौका दिया। अब नव निर्वाचित प्रधान, अपने किये हुए वादों और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए क्या कदम उठाएंगे, ये जानने के लिए नवसत्ता टीम ने वर्तमान कुछ निर्वाचित प्रधानों से बात की:

 

मुझे जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरना है एवं अपने क्षेत्र का चहुमुखी विकास करना है: विमल प्रकाश श्रीवास्तव

ये कहना है डीह ब्लॉक के जगदीशपुर गांव के नव निर्वाचित युवा प्रधान 31 वर्षीय विमल प्रकाश श्रीवास्तव का। विमल बहुत ही जोश के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं, एक प्रधान के तौर पर उन्होंने कहा कि यदि बात पूर्व में किये गए कार्यो की करी जाये तो मेरा क्षेत्र रायबरेली जिले के उन बदहाल क्षेत्रो में से एक है जहाँ सांसद से लेकर प्रधानो के चेहरे बदले पर स्थिति बद से बदतर ही रही है| आपको ये जान कर हैरानी होगी कि रायबरेली जिले का ये जगदीशपुर गाँव जोकि अमेठी लोकसभा का हिस्सा है, पूर्व सांसद राहुल गाँधी द्वारा गोद लिया गया था, न तो उन्होंने कभी यहाँ की स्थिति सुधारने का कोई प्रयास किया न ही वर्तमान सांसद स्मृति इरानी का ध्यान इधर है| बस राजनीतिक अखाड़ा बन कर रह गया है ये क्षेत्र| पूर्व प्रधान भी वर्तमान सांसद के करीबियों में से गिने जाते है परन्तु न तो उन्होंने प्रधान निधि का सदुपयोग किया न ही सांसद निधि से किसी भी प्रकार का कोई जनसुलभ कार्य किया है| हाँ, यहाँ पर पुराने खरंजे उखाड़ कर फिर उन्ही ईंटो से नयी से दिखने वाले खरंजो के मार्ग जरूर बने है| अभी बारिश का मौसम आने वाला है, आइये और देखिये 99% मार्गो पर दलदल हो जाता है, हमारे यहाँ बेल्हन का पुरवा में बारिश के मौसम में घुटने तक का पानी लगता है और लोग आज भी मजबूर है इस तरह के विषम परिस्थितियों में अपना जीवन जीने के लिए| अगर एक दो काम को छोड़ दे तो मैं तो यही कहूँगा कि कुछ नहीं हुआ और जो भी धन आया उसका क्या हुआ ये तो मैं कार्यालय संभालने के बाद ही देख पाउँगा| रही बात मेरी, तो मैं अपने इस कार्यकाल में वास्तव में काम करने के लिए कटिबद्ध हूँ, चुनाव जीतने के दिन से अभी तक मैंने 35 हैण्डपंप अपने निजी खर्चे में से बनवाए है ताकि मेरे अपनों को पानी सुलभ हो सके, मेरी तो यही प्राथमिकता होगी कि सबसे पहले सभी 24 पुरवो को इंटरलॉकिंग से जोड़ू और गाँवों के अन्दर खरंजो का निर्माण करू, उसके साथ साथ जल निकासी की समस्या का समाधान करू| अपने क्षेत्र के बुनियादी ढाँचे को बनाने एवं मजबूत करने के लिए मुझे चाहे जिससे मदद मांगनी पड़े मैं उसके पास जाऊंगा| मुझे मेरे परिवार ने प्रधान बनाया है तो जाहिर है कि उन्होंने मुझमे कुछ तो ख़ास देखा होगा और उनकी मुझसे उम्मीदें भी होंगी तो मैं यही कोशिश करूँगा की अपने ग्राम सभा में सिर्फ और सिर्फ अच्छा काम करू और उम्मीदों पर खरा उतरूं|

 

 

चुनाव जीतने के बाद संपूर्ण ग्रामसभा मेरा कुटुंब है तथा इसका विकास ही मेरा एकमात्र लक्ष्य है : सुमित्रा देवी

क्षेत्र पर दबदबा बना कर रखने वाले तथाकथित दिग्गजों को अपने शालीन व्यवहार और जमीन से जुड़ाव रखते हुए छतोह ब्लाक के नसीराबाद ग्राम सभा की प्रधान की कुर्सी पर काबिज होने वाली 32 वर्षीय नव निर्वाचित प्रधान सुमित्रा देवी पत्नी तुलसी राम पासी ने हमें बताया, कि पिछली प्रधानी जोकि कई बार से एक ही सम्मानित व्यक्ति के हाथ में थी, के समय यदि काम हुआ होता तो आज हम कम से कम अपने घर में बारिश के समय किसी मेहमान को आने के लिए मना नहीं करते, क्यूंकि हमारा अपना गाँव बारिश में मुख्य मार्ग से कट जाता है और हम उसी बदहाली में बोदा सूखने तक का इंतज़ार करते है| नसीराबाद क्षेत्र अब दो टुकडो में बट गया है, नगर पंचायत क्षेत्र से बचे हुए 18-19 पुरवे हमारे कार्य क्षेत्र में आते है जहाँ काम न के बराबर और हमेशा भेदभाव से हुए है| जी हुजूरी करने वाले को खजूर मिला नहीं तो उसकी गुठली भी किसी के हाथ नहीं आई, कहने का मतलब ये है कि अगर आपने जी हुजूरी की तो आपका काम होगा और नहीं करने वाले का काम कभी नहीं हुआ| अपने कार्यकाल में मैं सड़क, नाली, बिजली, पानी, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन इत्यादि जो महत्वपूर्ण कार्य हैं, मैं बिना किसी भेदभाव के सम्पूर्ण करवाऊंगी। चाहे किसी ने वोट दिया हो या न दिया हो मैं बिना किसी दुराव के सबकी बात सुनूंगी और उनकी समस्याओं का समाधान करुँगी| चुनाव जीतने के बाद संपूर्ण ग्रामसभा मेरा परिवार है और अब इस परिवार की मुखिया मैं हूँ तो मैं एक परिवार के मुखियां के तौर पर सबका ध्यान रखूंगी और जब जहाँ मेरी जरूरत होगी मैं हमेशा मौजूद रहूंगी|

 

 

पूरी मेहनत और लगन के साथ ग्राम सभा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का भरसक प्रयास करूंगा : धनराज यादव

ब्लॉक ऊंचाहार में प्रधान तीन पंच वर्षीय से लगातार लोगों का विश्वास जीत प्रधानी कर रहे है।हम बात कर रहे है ऊंचाहार देहात प्रधान धनराज यादव की जो पूर्व पंच वर्षीय में प्रधान संघ के अध्यक्ष भी रह चुके है।जिनकी योग्यता हाई स्कूल है।उम्र लगभग 45 है। वैसे तो धनराज प्रधान तीन पंच वर्षीय से बराबर प्रधानी जीत रहे है और अपने ग्राम सभा में विकास किया और आगे भी करेंगे।लेकिन कुछ सवालों पर बताया कि हर बार हम अपने ग्राम सभा वासियों के लिए ग्राम सभा में विकास के साथ साथ कुछ नया कर दिखाने का जज्बा है।मैंने अपने दो पंच वर्षीय में लोगो को आने जाने के लिए खड़ंजा लगवाया,नाली बनवाई, पात्र लोगों को आवास दिया,पेंशन योजना के तहत लोगों पेंशन दिलाने का किया,सरकार की जन कल्याकारी योजना से लोगों को लाभ दिलाया है।इस बार ग्रामसभा वासियों ने पुनः तीसरी बार प्रधानी की जिम्मेदारी सौंपी है तो उसी विश्वास और भरोसे के साथ काम करेंगे।जिन्हे पिछले दो पंच वर्षीय में किसी प्रकार का लाभ नहीं मिला उन्हे इस पंच वर्षीय लाभ देकर उनके ऋण से मुक्त होना चाहता हूं।मै अपने इस पंच वर्षीय के शुरवती दौर में ग्रामसभा में कोरोना काल के दरम्यान गावों को सैंनेटाइज करवाया और लोगों से बीमारी न छुपाने की अपील कि और सीएचसी में डॉक्टरों से बात कर ट्रेस और टेस्टिंग पर जोर दिलाया है।आशा बहू और आंगनबाड़ी का शुक्र गुजार हूं।जो इस महामारी के दौरान डॉक्टर्स के साथ मिलकर हमारी अपेक्षाओं पर खरी उतरी।ग्राम सभा वासियों की सेवा कर नया जीवन दान प्रदान किया है।ग्राम सभा वासियों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे इस काबिल समझा और दायित्व निर्वाहन के प्रोत्साहित करते रहे।मै अपने सभी इष्ट मित्र और ग्राम सभा वासियों को पुनः धन्यवाद् देते हुए विश्वास दिलाता हूं कि पूरी मेहनत और लगन के साथ ग्राम सभा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का भरसक प्रयास करूंगा।

 

 

 

संबंधित पोस्ट

रामायणकालीन पात्रों के नाम पर होंगे अयोध्या के छह प्रवेश द्वार

navsatta

क्या कांग्रेस को मजबूत कर पाएंगे राज्यसभा पहुंचे यूपी के तीन नेता?

navsatta

शरद पवार ने EVM पर उठाए सवाल, कहा- मैंने वोट अपनी पार्टी को दिया मगर गया ‘BJP’ को

Editor

Leave a Comment