Navsatta
चुनाव समाचार

रविवार को कोतवाली परिसर में प्रत्याशियों के साथ बैठकर पढ़ाया आचार संहिता का पाठ

ऊंचाहार,रायबरेली।
रविवार दोपहर कोतवाली परिसर में बैठक कर मीडिया के माध्यम से कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह ने चुनावी मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों को कड़े शब्दों में संदेशा दिया है।कोतवाल ने कड़े शब्दों में साफ कह दिया है कि किसी भी ग्राम सभा में आचार संहिता का उल्लंघन हुआ तो प्रत्याशियों के ऊपर मुकदमा दर्ज करते हुए कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।कॉविड 19 प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन करें। आपको बता दें कि ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के ऊंचाहार ब्लॉक में 54ग्राम सभाएं और रोहनिया ब्लॉक में 26 ग्राम सभाएं है।कुल ऊंचाहार तहसील के अन्तर्गत 80 ग्राम सभाएं है।जिनमें कुछ ग्राम सभाएं सलोन कोतवाली में आती है।अति संवेदनशील एवं संवेदनशील बूथों को चिन्हित किया गया हैं।सूत्रों की माने तो 80 ग्राम सभाओं में ग्राम पंचायत अरखा, इटौरा बुजुर्ग आदि गांव विवादितो में घिरे रहते हैं।बीते दिनों पूर्व ही उक्त ग्राम पंचायत समेत अन्य कई ग्राम पंचायतों में ऊंचाहार उपजिलाधिकारी राजेश कुमार शुक्ल एवं कोतवाल प्रभारी विनोद सिंह समेत दर्जनों पुलिसकर्मी मय फोर्स के साथ मेंफ्लैग मार्च एवं निरीक्षण किया जा चुका है।कोतवाली प्रभारी का कहना है कि ऊंचाहार ब्लॉक के 54 ग्राम सभाओं में निरीक्षण कर चुके है और सभी को हिदायत दी गई है कि आचार संहिता का उल्लंघन हुआ तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।कोतवाली प्रभारी ने कहा कि किसी भी ग्राम सभा में लालच के तौर पर रूपए, पैसा ,कपड़ा ,शराब आदि वोटरों को नहीं दिया जाएगा।
अगर किसी भी ग्राम सभा के विषय में वोटरों को लुभाने के विषय में जानकारी मिली तो तत्काल कार्यवाही किया जाएगा। यहां तक की चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी चाहे वह प्रधानी पद का हो या डीडीसी या बीडीसी का या फिर सदस्य का कोई भी किसी वोटर पर जोर दबाव नहीं बनाएगा यहां तक कि पोस्टर और होर्डिंग तथा सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार नहीं करेगा। जो भी होगा चुनाव आयोग के गाइडलाइन के तरीके से होगा और कच्ची शराब पाए जाने पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जाएगा।कोविद 19 में मास्क,दो गज दूरी जैसे नियमो को पालन होना चाहिए।जिले धारा 144 लागू है।एक जगह पर पांच लोगों से ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकते।किसी प्रकार की रैली पर भी पाबंदी लगाई है।मतदाता,प्रत्याशी किसी प्रकार की गड़बड़ी होने की सूचना सीयूजी नंबरों पर दे सकते है।

संबंधित पोस्ट

‘यूपी बेहाल‘ के बाद प्रदेश कांग्रेस का नया नारा ‘किसने बिगाड़ा यूपी’

navsatta

बीमार मतदान कार्मिको के स्वाथ्य परीक्षण कर रही है मेडिकल बोर्ड की टीम सीएमएस डा0 एन0के0 श्रीवास्तव, डा0 अल्ताफ, डा0 सरोज, डा0 अश्वनी ने बीमार मतदान कार्मिको का परीक्षण कर बीमारियों की ली जानकारी

navsatta

कोरोना के चलते विधानसभा उपचुनाव का प्रचार नहीं चढ़ पा रहा है परवान

navsatta

Leave a Comment