Navsatta
क्षेत्रीयखास खबर

समाज सेवी व शिक्षाविद डा0 हरिश्चन्द्र त्रिपाठी के निधन पर शोक

शोक सतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाए की गई व्यक्त
स्व0 डा0 हरिश्चन्द्र त्रिपाठी व्यवहार कुशल, मिलनसार व्यक्ति थे
रायबरेली 11 अप्रैल, 2021
आचार्य द्विवेदी निवासी समाज सेवी व पूर्व एचओडी समाज शास्त्र देवी कालेज लखनऊ के 73 वर्षीय डा0 हरिशचन्द्र त्रिपाठी के निधन पर न्यायमूर्ति अरविन्द्र कुमार त्रिपाठी, उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, शासकीय अधिवक्ता बब्बन कुमार त्रिपाठी, प्रतिभा त्रिपाठी, हिमाशु त्रिपाठी, सतीशचन्द्र शुक्ला, संदीप शुक्ला, सुनील दत्त, डा0 अंकिता शुक्ला आदि सहित दर्जनों गणमान्यजन व उनके परिजन उनके पार्थिव शरीर जो कि डेड बाॅडी फ्रीजर पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए उन्हें नमन व श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शोक व्यक्त किया तथा शोक सतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाए भी व्यक्त की।
ज्ञातव्य है कि डा0 हरिशचन्द्र त्रिपाठी लेखक के साथ ही अच्छे अध्यापक भी रहें है इनके पढ़ाये विद्यार्थी अच्छे-अच्छे पदांे पर कार्यरत होकर देश व समाज की सेवा का कार्य कर रहे है। डा0 हरिश्चन्द्र त्रिपाठी मिलनसार व मधुर वाणी के साथ ही व्यवहार कुशल रहे हैं। इसके अलावा स्व0 डा0 हरिश्चन्द्र त्रिपाठी, न्यायमूर्ति अरविन्द्र कुमार त्रिपाठी व जनपद के शासकीय अधिवक्ता बब्बन कुमार त्रिपाठी के भ्राताश्री के साथ ही मान्यता प्राप्त पत्रकार सारिका शुक्ला के मामा भी है। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम लाल कर्ण, आनन्द कर्ण, गौरव अवस्थी, अशोक शर्मा, अजय सिंह, अनिल मिश्रा, धीरज श्रीवास्तव, सारिका शुक्ला, श्रवण कुमार, चन्द्रसेन भारती, अनुज अवस्थी, महेश त्रिवेद्वी, प्रेम नारायण द्विवेदी, ओम प्रकाश मिश्रा, इन्नू, डा0 पंकज सिंह, शैलेन्द्र सिंह, फेज अब्बास, अनुराग श्रीवास्तव, बब्बलू, सुरेश, अविनाश, अनुराग, रसिक द्विवेदी आदि मीडिया बन्धुओं सहित समाज सेवी/एडवोकेट अनीता श्रीवास्तव, विदिशा त्रिपाठी, संजय त्रिपाठी, विदु आदित्य, पूनम तिवारी, स्नेहलता त्रिवेद्वी, बिरलाकान्त त्रिपाठी, प्रदीप अग्रिहोत्री, खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी ए0के0 गौतम, कमलेश कुमारी, नीलम, फैयाज, अब्दुल, रहमान, फारूख, फरजाना, साबिर, संदीप कुमार आदि ने शोक सतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाए व्यक्त किये है।

संबंधित पोस्ट

अटारी बॉर्डर पर बढ़ाई जाएगी तिरंगे की ऊंचाई

navsatta

सचिन पायलट ने महासचिव बनने का प्रस्ताव ठुकराया

navsatta

West Bengal: बीरभूम हिंसा के बाद एक और टीएमसी नेता की हत्या, महिला पार्षद को भी गाड़ी से कुचलने की कोशिश

navsatta

Leave a Comment