Navsatta
अपराध

फ़्रैक्चर गैंग ने की थी डॉक्टर ए के बंसल की हत्या,जीवन ज्योति हॉस्पिटल के मालिक थे डॉक्टर बंसल

लखनऊ,नवसत्ता:यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। 2017 में प्रयागराज के जीवनज्योति हॉस्पिटल के मालिक ए के बंसल के हत्यारे को एसटीएफ ने दबोच लिया है। एडीजी एसटीएफ अमिताफ यश ने जानकारी देते हुए बताया कि सारा मामला पैसे के लेनदेन से जुड़ा है। जीवन ज्योति हास्पिटल प्रयागराज के मालिक ए के बंसल की उनके अस्पताल में ही गोली मारकर हत्या हुई थी।12 जनवरी 2017 में हुई इस हत्या की कड़ी से कड़ी जोड़ने पर शोएब को गिरफ्तार किया गया है।दरअसल इस हत्या को शोएब यासिर और मकसूद ने पैसे लेकर अंजाम दिया था।हत्या करने के 70 लाख में ठेका हुआ था और 10 लाख एडवांस दिए गए थे। एसटीएफ के मुताबिक डॉ बंसल में आलोक सिन्हा नाम के एक व्यक्ति को 55 लाख रुपये बेटे अर्पित के न्यूरो सर्जरी में एडमिशन के लिए दिए थे।आलोक सिन्हा ने ऐडमिशन भी नही कराया और पैसे हड़प गया था।बंसल ने इसके खिलाफ मामला दर्ज कराकर जेल भेजवा दिया था।वहीं आलोक की मुलाकात दिलीप मिश्रा से हुई।दिलीप मिश्रा की पहले से बंसल से दुश्मनी थी।वही दोनों ने मिलकर बंसल की हत्या कराए जाने की साज़िश रची।दिलीप ने अख्तर कटरा की मदद से फ़्रैक्चर गैंग के शोएब मकसूद और यासिर से संपर्क किया।मामला सत्तर लाख में तय हुआ।10 लाख एडवांस दिए गए जिसके बंटवारे को लेकर आपस में विवाद हुआ और मकसूद ने यासिर की हत्या कर दी।उधर शोएब फरार था लेकिन एसटीएफ ने कड़ियाँ जोड़ते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ के मुताबिक शोएब 50 हज़ार का इनामी है और पूर्व में दो हत्याओं समेत कई लूट और एटीएम क्लोनिंग जैसे अपराधों में लिप्त रहा है।

संबंधित पोस्ट

एक ही गांव के 4 लोगों की मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका

navsatta

फर्जी दरोगा गिरफ्तार

navsatta

मुश्ताक अहमद जरगर आतंकी घोषित, प्लेन हाईजैक के बदले हुई थी रिहाई

navsatta

Leave a Comment